'ज्यादा मत उड़ना', सिडनी में कंगारुओं की धज्जियाँ उड़ाने वाले Harshit Rana को Gautam Gambhir की वार्निंग
Gautam Gambhir on Harshit Rana: सिडनी वनडे में शानदार प्रदर्शन के बाद युवा तेज गेंदबाज Harshit Rana की भले ही तारीफ हो रही हो, लेकिन टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने उन्हें वक्त रहते संभाल लिया है। गंभीर ने हर्षित की तारीफ जरूर की, लेकिन साथ ही उन्हें सफलता को सिर पर न चढाने की चेतावनी भी दे डाली है।
Gautam Gambhir Harshit Rana: सिडनी में मचाया धमाल
Sydney में खेले गए तीसरे वनडे में हर्षित राणा ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 8.4 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट झटके। उनकी घातक गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराने में बड़ी भूमिका निभाई। इस मैच के बाद तीन मुकाबलों की सीरीज में राणा के नाम कुल 6 विकेट हो गए।
अब BCCI द्वारा जारी किये एक वीडियो में गौतम गंभीर हर्षित की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही वे उन्हें ज्यादा न उड़ने की चेतवानी भी देते हैं। वीडियो में उन्होंने कहा, "हर्षित ने शानदार स्पेल फेंका है। लेकिन अभी ये सिर्फ शुरुआत है। आपको विनम्र बने रहना होगा और मेहनत जारी रखनी होगी। ज्यादा उड़ने की जरूरत नहीं है।"
गंभीर का ये बयान इस बात का इशारा है कि वे राणा को केवल एक अच्छे गेंदबाज के रूप में नहीं, बल्कि एक समझदार प्रोफेशनल क्रिकेटर के रूप में भी देखना चाहते हैं।
मैच से पहले दिया था अल्टीमेटम
वहीं, हर्षित के कोच श्रवण कुमार ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में खुलासा किया था कि हेड कोच गौतम गंभीर ने पहले ही हर्षित को साफ चेतावनी दी थी अगर वे परफॉर्म नहीं करेंगे तो उन्हें बाहर बैठना पड़ेगा। ऐसे में सिडनी वनडे में उनका यह प्रदर्शन हर्षित के करियर के लिए बेहद अहम साबित हो सकता है।
Also Read: श्रेयस अय्यर की हालत गंभीर! इंटरनल ब्लीडिंग के बाद ICU में हुए भर्ती