W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

टी20 सीरीज जीतकर सातवें आसमान पर गौतम गंभीर, सारी नाकामियां भूलकर दिया बड़बोला बयान

04:30 PM Nov 11, 2025 IST | Rahul Singh Karki
टी20 सीरीज जीतकर सातवें आसमान पर गौतम गंभीर  सारी नाकामियां भूलकर दिया बड़बोला बयान
Gautam Gambhir Statement
Advertisement

Gautam Gambhir Statement: टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को मात देने के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर इस वक्त सातवें आसमान पर नजर आ रहे हैं। लगातार टी20 सीरीज जीतकर आत्मविश्वास से लबरेज़ गंभीर अब अपनी कोचिंग फिलॉसफी को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं। उनका कहना है कि उन्होंने टीम इंडिया को नए अप्रोच के साथ खेलने की आदत डाल दी है, जहां आंकड़ों से ज्यादा इम्पैक्ट यानी प्रभाव मायने रखता है। हालांकि, उनके टेस्ट रिकॉर्ड पर नज़र डालें तो कहानी बिल्कुल उलट दिखाई देती है।

Gautam Gambhir Statement: टेस्ट क्रिकेट में नहीं मिली सफलता

Gautam Gambhir Statement
Gautam Gambhir Statement

गौतम गंभीर के कार्यकाल में Team India ने अब तक हर टी20 सीरीज में जीत दर्ज की है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन फीका रहा है। भारत ने उनके कोच बनने के बाद सिर्फ बांग्लादेश और वेस्टइंडीज जैसी कमजोर टीमों के खिलाफ सीरीज जीती हैं, जबकि न्यूजीलैंड से 0-3 की हार झेलनी पड़ी, इंग्लैंड में ड्रॉ खेला और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली। इसके बावजूद गंभीर का कहना है कि उनका पूरा ध्यान नंबर्स पर नहीं, बल्कि इम्पैक्ट पर है।

गंभीर ने दिया बड़बोला बयान

Gautam Gambhir Statement
Gautam Gambhir Statement

ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से सीरीज जीतने के बाद बीसीसीआई को दिए इंटरव्यू में गंभीर ने कहा, "रन या स्ट्राइक रेट मायने नहीं रखते, इम्पैक्ट मायने रखता है। आप कितने रन बनाते हैं या आपका औसत क्या है, यह सब बेकार है अगर आप टीम के लिए फायदे की भूमिका नहीं निभा पा रहे।" उन्होंने यह भी कहा कि टीम की सोच श्रीलंका दौरे से लेकर अब तक एक जैसी रही है, एग्रेसिव एप्रोच, फ्लेक्सिबल बैटिंग ऑर्डर और टीम फर्स्ट माइंडसेट।

गंभीर ने साफ कहा कि अब बैटिंग ऑर्डर जैसी चीज़ों की अहमियत खत्म हो चुकी है। सिर्फ ओपनर्स का रोल फिक्स है, बाकी बल्लेबाज स्थिति के हिसाब से बदलते रहेंगे। टी20 फॉर्मेट में रन की मात्रा नहीं, बल्कि उस समय खेली गई पारी का असर मायने रखता है।

Gautam Gambhir Statement
Gautam Gambhir Statement

टी20 क्रिकेट के भविष्य को लेकर गंभीर ने कहा कि यह खेल तेजी से बदल रहा है और टीम इंडिया को इस बदलाव से आगे रहना होगा। उन्होंने कहा, "हम टी20 क्रिकेट से आगे रहना चाहते हैं। कोच और खिलाड़ी दोनों को वक्त के साथ खुद को ढालना होगा। मेरी टीम के खिलाड़ी ऐसा कर रहे हैं और यही हमें बाकी टीमों से अलग बनाता है।"

Also Read: दिल्ली धमाके के बीच स्टार क्रिकेटर के घर पर बड़ा हमला, 5 लड़कों ने बरसाई अंधाधुंध गोलियां

Advertisement
Author Image

Rahul Singh Karki

View all posts

Advertisement
Advertisement
×