Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

गेल ने तूफानी पारी खेल बनाया बड़ा रिकॉर्ड, सचिन और अमला की बराबरी की

NULL

09:37 PM Mar 07, 2018 IST | Desk Team

NULL

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर के मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ शतकीय पारी के दौरा कई रिकॉर्ड बना डाले। सच कहा जाए तो वह अब सचिन तेंदुलकर और हाशिम अमला की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं।

Advertisement

क्रिस गेल ने हरारे में खेले गए इस मैच में यूएई के खिलाफ 91 बॉल पर सात चौकों और 11 छक्कों की मदद से 123 रन की पारी खेली। इस पारी के साथ वह 11 देशों के खिलाफ वनडे शतक ठोकने में सफल हो गए हैं। हर कोई जानता है कि जिम्बाब्वे में वर्ल्ड कप 2019 के लिए क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं।

इस कैरेबियाई विस्फोटक बल्लेबाज़ से पहले ऐसा कारनामा करने वाले खिलाड़ियों में भारत के सचिन तेंदुलकर और साउथ अफ्रीका के ​हाशिम अमला शामिल थे।

क्रिस गेल ने तीन साल के बाद 50-50 ओवर के मैच में शतक ठोका है। इससे पहले उन्होंने 24 फरवरी 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ वर्ल्ड कप में सेंचुरी जड़ी थी। ये वही मैच था जिसमें गेल ने वनडे फॉर्मेट में अपना दोहरा शतक भी ठोक दिया था। इस मुकाबले में इस तेज़-तर्रार बल्लेबाज़ ने 215 रनों की पारी खेली थी।

गेल के आउट होने के बाद शिमरॉन हेटमेयर ने भी अपने बल्ले की चमक दिखानी शुरू की। हेटमेयर ने भी तेज़-तर्रार पारी खेलते हुए सिर्फ 93 गेंद में 127 रन बनाकर ठोक दिए। हेटमेयर ने 14 चौके और चार छक्के भी जड़े। गेल और हेटमेयर ने मिलकर 103 रन की साझेदारी की इसके बाद गेल आउट हो गए। जब गेल आउट हुए थे तब तक हेटमेयर सिर्फ 28 गेंदों में 31 रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन गेल के आउट होते ही उन्होंने तेज़ी से रन बटोरने शुरू दिए।

गेल और हेटमेयर की पारी की बदौलत ही वेस्टइंडीज़ ने यूएई के खिलाफ निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 357 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

गेल और हेटमेयर के शतक के अलावा साई होप 35 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए तो ईविन लुईस ने भी 31 रन बनाए। वहीं यूएई की तरफ से अमीर हयात, रोहन मुस्तफा, इमरान हैदर और अहमद रज़ा को एक-एक विकेट मिली।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Advertisement
Next Article