टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

गेल ने परफेक्ट बल्लेबाजी की : टाये

NULL

12:16 PM Apr 21, 2018 IST | Desk Team

NULL

मोहाली : किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाये ने आक्रामक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल की तारीफ करते हुए कहा कि उसने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कल 104 रन की नाबाद पारी में परफेक्शन के साथ बल्लेबाजी की। गेल की 63 रन की पारी में 11 छक्के शामिल थे जिसकी मदद से पंजाब ने तीन विकेट पर 193 रन बनाये। जवाब में सनराइजर्स 15 रन से चूक गए। टाये ने मैच के बाद कहा कि गेल ने परफेक्शन के साथ खेला। उसने अंत तक मोर्चा संभाले रखा। आम तौर पर रशीद को एक ओवर में 25 रन नहीं पड़ते। रशीद की गेंदों की इस तरह धुनाई करना शानदार था। उसे पता था कि पावरप्ले के बाद स्पिनर आयेंगे और उसने उनके खिलाफ लय पकड़ी।

उसने तेज गेंदबाजों के सामने कोई जोखिम नहीं लिया। सनराइजर्स के गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने भी गेल की तारीफ करते हुए कहा कि उनके सामने एकदम सटीक गेंदबाजी जरूरी है । हम वही कर रहे थे लेकिन उनका खेल हम पर भारी पड़ गया । उन्होंने हमारे प्रमुख गेंदबाजों को दबाव में रखा। कौल ने कहा कि शिखर धवन का कोहनी की चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट होना टीम पर भारी पड़ा। उन्होंने इसके बावजूद कहा कि उनकी टीम की बल्लेबाजी में गहराई थी और वे लक्ष्य के बहुत करीब पहुंचे थे।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article