Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Ajaz Khan को Support करती दिखीं Gehana Vasisth, राज कुंद्रा पॉर्नोग्राफी केस में भी थीं शामिल

गहना वशिष्ठ ने एजाज खान को किया सपोर्ट, वीडियो हुआ वायरल

07:45 AM May 04, 2025 IST | Yashika Jandwani

गहना वशिष्ठ ने एजाज खान को किया सपोर्ट, वीडियो हुआ वायरल

बिग बॉस फेम एजाज खान का शो ‘हाउस अरेस्ट’ अश्लील कंटेंट के कारण विवादों में है। शो की कंटेस्टेंट गहना वशिष्ठ ने एजाज का समर्थन किया है। गहना ने कहा कि समाज में अश्लीलता फैलाने का आरोप केवल छोटे निर्माताओं पर लगाया जाता है, जबकि हॉलीवुड और नेटफ्लिक्स के बोल्ड सीन सही माने जाते हैं।

बिग बॉस फेम इन्फ्लुएंसर और एक्टर एजाज खान का शो ‘हाउस अरेस्ट’ इन दिनों अश्लील कंटेंट के चलते विवादों में फंस चुका है। वहीं बढ़ते विवाद के चलते शो के सभी एपिसोड्स को उल्लू ऐप से भी हटा दिया गया है और लगातार सोशल मीडिया पर शो को बैन करने की मांग उठ रही है। इतना ही नहीं, शो के होस्ट एजाज खान और शो से जुड़े लोगों के खिलाफ मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में मामला भी दर्ज हो चुका है।

Advertisement

क्या है पूरा मामला

बता दें, ये मामला एजाज खान के शो ‘हाउस अरेस्ट’ के कुछ अश्लील क्लिप वायरल होने के बाद शुरू हुआ। वायरल वीडियो में एजाज लड़कियों से कैमरे पर कपड़े उतारने को कहते दिखे। इसके साथ ही शो में इंटीमेट पोजिशन्स से जुड़े टास्क भी दिए गए। इसके बाद से एजाज खान को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

एजाज खान को किया सपोर्ट

हालांकि इसी बीच शो की कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह एजाज खान को सपोर्ट करते नजर आ रही हैं। गहना ने कहा, “ट्विटर पर अभी जो करंट टॉपिक चल रहा है और ट्रेंड हो रहा है,उसके बारे में मुझे कई सारे कॉल आ रहे हैं कि ‘हाउस अरेस्ट’ अश्लीलता फैला रहा है और इसे बैन होना चाहिए। मुझे एक बात बताइए, इतनी सारी अश्लील साइट्स हैं और आप लोग दिन-रात उन साइट्स को देखते हैं, क्या वह अश्लीलता नहीं फैलाता? उनके खिलाफ एक्शन क्यों नहीं लिया जा रहा है?”

प्रियंका चोपड़ा को लेकर किया कमेंट

आगे उन्होंने कहा,”जब प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड में जाकर न्यूड सीन देती हैं, राधिका आप्टे सीक्रेट गेम्स में टॉपलेस सीन देती हैं और जब मंदाकिनी ने कई सालों पहले ऐसे सीन किए थे, तब आपको नहीं लगा था कि समाज में अश्लीलता फैलाई जा रही है।” इतना ही नहीं, गहना वशिष्ठ ने नेटफ्लिक्स और हॉलीवुड का ज़िक्र करते हुए कहा कि “नेटफ्लिक्स और हॉलीवुड अगर ऐसे सीन दिखा रहा है तो सही है, लेकिन अगर हम छोटे शहरों से आकर खुद से एक शो बनाने की कोशिश कर रहे हैं तो हम अश्लीलता फैला रहे हैं। ये कहा कि हिपोक्रेसी है। आप लोगों का कहना है कि एजाज खान और उल्लू वाले कह रहे हैं कि टॉपलेस और बोल्ड सीन करो। आप मुझे बता दें, कौन से टॉपिक और कौन सी लाइन में एजाज खान या उल्लू ने ऐसा कहा है?”

मैंने अपनी मर्जी से पहनी

ये वही ड्रेस है जो ट्रेंड हो रही है और मुझ पर किसी ने बंदूक नहीं तानी और मैंने ये अपनी मर्जी से पहनी है। इस ड्रेस में मैं कंफर्टेबल हूं और ये वीडियो सभी के सामने जाने वाला है। इतना ही नहीं, शो में सभी लोग 18 साल से ऊपर की उम्र के लोग हैं, तो इसमें एजाज खान कहां से आ गए? उल्लू बस एक प्लेटफॉर्म है और एजाज खान बस एक होस्ट हैं। उसमें जितनी भी एक्टिविटीज हो रही हैं, वो सब हम कर रहे हैं और हमें किसी ने फोर्स नहीं किया है।”

कब और कहां होगा MET Gala 2025, Shah Rukh Khan – Diljit Dosanjh समेत पहुंचेंगे ये फिल्मी सितारें

“ज्ञानवर्धक शो नहीं”

“ये बस एक रियलिटी शो है और हमारा मकसद सिर्फ लोगों को एंटरटेन करना है। आप इसे एक रियलिटी शो की तरह ही लें। ये कोई ज्ञानवर्धक शो नहीं है। आप लोग एंटरटेनमेंट शो में ज्ञान ढूंढते हैं और ज्ञान वाले शो में एंटरटेनमेंट, कितने ढोंगी हैं आप लोग।” इसी के साथ अपनी बात को खत्म करते हुए गहना वशिष्ठ ने कहा कि शो को शो की तरह देखें।

राज कुंद्रा पॉर्नोग्राफी केस में शामिल

बता दें, ये पहली बार नहीं है जब एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने अश्लील कंटेंट मामले में एजाज का सपोर्ट किया हो। इससे पहले भी एक्ट्रेस का नाम शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के साथ पोर्नोग्राफी केस में जुड़ चुका है। राज कुंद्रा पर आरोप था कि उन्होंने मोबाइल ऐप के जरिए अश्लील वीडियो बनाने और उसके डिस्ट्रीब्यूशन करने जैसे अवैध काम किए हैं। इस मामले में गहना वशिष्ठ का भी राज कुंद्रा के साथ नाम सामने आया था, जिसके चलते एक्ट्रेस को ED द्वारा समन भी भेजा गया था। इतना ही नहीं, गहना वशिष्ठ को इस मामले के चलते जेल भी जाना पड़ाथा। वहीं अब एजाज खान मामले में भी गहना वशिष्ठ द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो चर्चा में आ गया है। अब देखना ये होगा कि क्या एक्ट्रेस के इस बयान के बाद शो ‘हाउस अरेस्ट’ को लेकर आगे क्या एक्शन लिया जाता है।

Advertisement
Next Article