For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे जनरल द्विवेदी

आतंकी हमले के बाद सेना प्रमुख का जम्मू-कश्मीर दौरा…

12:20 PM Apr 25, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

आतंकी हमले के बाद सेना प्रमुख का जम्मू-कश्मीर दौरा…

पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे जनरल द्विवेदी

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे और पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे। इस दौरे के दौरान उन्हें आतंकवादियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी दी जाएगी।

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे। दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर यह दौरा काफी अहम है। सेना प्रमुख सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए शुक्रवार को श्रीनगर और अन्य स्थानों का दौरा करेंगे। इस यात्रा के दौरान उन्हें आतंकवादियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी दी जाएगी। जम्मू-कश्मीर में तैनात सेना के शीर्ष कमांडर जनरल द्विवेदी को सैन्य संरचनाओं की जानकारी देंगे। कश्मीर घाटी में और नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा बलों द्वारा किए गए आतंकवाद विरोधी उपायों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

सेना प्रमुख के इस दौरे के दौरान सेना की 15 कोर के कमांडर और राष्ट्रीय राइफल्स के अन्य कमांडर मौजूद रहेंगे। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद से सेना ने इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ सघन अभियान चला रखा है। हमले के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनरल द्विवेदी से पूरी स्थिति पर बात की है। रक्षा मंत्री और सेनाध्यक्ष के बीच जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक भी हुई है। इस बातचीत में रक्षा मंत्री ने पहलगाम की स्थिति और उसके बाद के हालातों की जानकारी ली। वहीं, सेना और सुरक्षाबलों ने पहलगाम में संदिग्ध स्थानों की घेराबंदी कर रखी है। सेना और अन्य सुरक्षा बल हेलिकॉप्टर के जरिए भी संदिग्ध इलाके की निगरानी कर रहे हैं।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने निहत्थे पर्यटकों पर गोलियां बरसाई थीं। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में दो सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं। दोनों अपने-अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने जम्मू-कश्मीर गए थे। आतंकवादी हमले के बाद उसी शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली से पहलगाम के लिए रवाना हो गए थे। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आईबी चीफ, जम्मू-कश्मीर के डीजी और सेना एवं सीआरपीएफ के वरिष्ठतम अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक भी की थी।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
×