For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पाकिस्तान में जनवरी के आखिरी हफ्ते में होंगे आम चुनाव, ECP ने किया ऐलान

06:15 PM Sep 21, 2023 IST | Prateek Mishra
पाकिस्तान में जनवरी के आखिरी हफ्ते में होंगे आम चुनाव  ecp ने किया ऐलान

पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ECP) ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि देश में आम चुनाव जनवरी 2024 के आखिरी हफ्ते में कराए जाएंगे। नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के राजनीतिक दल समय पर चुनाव कराने का लगातार दबाव बना रहे थे जिसके बाद आयोग ने यह घोषणा की है। आयोग ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि उसने चुनाव क्षेत्रों के परिसीमन कार्य की समीक्षा की है और परिसीमन किए गए चुनाव क्षेत्रों की शुरुआती सूची 27 सितंबर को जारी की जाएगी।

आयोग ने कहा कि राजनीतिक दल शुरुआती सूची पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं जिसके बाद वह सभी आपत्तियों और सुझावों पर विचार करेगा। आयोग ने बताया कि सूची के संबंध में आपत्तियों और सुझावों पर विचार करने के बाद 30 नवंबर को अंतिम सूची जारी की जाएगी और उसके बाद चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। विज्ञप्ति में कहा गया कि परिसीमन की कार्यवाही पूरी होने के बाद आयोग 54 दिनों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा और ‘मतदान की प्रक्रिया जनवरी 2024 के आखिरी हफ्ते में संपन्न कराई जाएगी।'

पाकिस्तान में कानून के तहत नेशनल असंबेली को भंग करने के 90 दिनों के भीतर आम चुनाव कराए जाने चाहिए, जिसे नौ अगस्त को भंग कर दिया गया था। हालांकि,इस साल हुई नयी जनगणना की वजह से चुनाव आयोग के लिए परिसीमन की प्रक्रिया शुरू करना अनिवार्य हो गया था। पूर्ववर्ती सरकार ने कार्यकाल पूरा होने से महज कुछ दिन पहले घोषणा की थी कि नयी जनगणना रिपोर्ट आने के बाद उसके आधार पर चुनाव क्षेत्रों का परिसीमन किया जाएगा और उसके बाद आम चुनाव कराए जाएंगे। इसके बाद से ही आशंका जताई जा रही थी कि नेशनल असेंबली को भंग करने के 90 दिनों के भीतर चुनाव कराने की मियाद का अनुपालन नहीं होगा और चुनाव अगले साल तक होंगे क्योंकि परिसीमन की प्रक्रिया में चार महीने का समय लगता है।

विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा समय से चुनाव कराने को लेकर ECP पर बनाए जा रहे दबाव के बीच आयोग ने परिसीमन की प्रक्रिया तय समय सीमा से कम समय में करने का फैसला किया। पाकिस्तान के संविधान के तहत चुनाव आयोग को 120 दिन की अवधि में परिसीमन का कार्य पूरा करना होता है। मौजूदा समय में पाकिस्तान में कार्यवाहक सरकार शासन कर रही है और चुनाव के बाद नया प्रधानमंत्री चुने जाने तक वह देश की बागडोर संभालेगी।

कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवार-उल-हक काकड़ ने कहा कि अंतरिम सरकार आम चुनाव कराकर पाकिस्तान में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बनाए रखने को लेकर प्रतिबद्ध है और वह इस बारे में कोई बहाना नहीं बनाएगी। अपदस्थ प्रधानमंत्री और भ्रष्टाचार के मामले में जेल में कैद इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के संस्थापक सदस्य एवं राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने इस महीने की शुरुआत में ECP को पत्र लिखकर एकतरफा तरीके से छह नवंबर को मतदान कराने का प्रस्ताव किया था लेकिन शीर्ष चुनाव निकाय ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Prateek Mishra

View all posts

Advertisement
×