दिवाली के बाद फिर शुरू होगी जियोफोन की बुकिंग
NULL
12:18 PM Oct 15, 2017 IST | Desk Team
नयी दिल्ली : रिलायंस रिटेल अपने 4जी फीचर फोन जियोफोन की बुकिंग का दूसरा चरण दीवाली के बाद शुरू करेगी। कंपनी पहले चरण में मिली लगभग 60 लाख बुकिंग की आपूर्ति फिलहाल कर रही है। रिलायंस रिटेल के चैनल पार्टनर ने यह जानकारी दी। इसके अनुसार, जियोफोन बुकिंग का दूसरा चरण दीवाली के बाद शुरू होगा। यह अक्तूबर के आखिर में यह नवंबर के पहले हफ्ते में शुरू हो सकता है।
उल्लेखनीय है कि जियोफोन की बुकिंग 24 अगस्त को शुरू हुई थी और जानकारों के अनुसार पहले तीन दिन में ही लगभग 60 लाख लोगों ने 500 रुपये का भुगतान करते हुए प्रीबुकिंग करवाई। कंपनी के अनुसार जियोफोन की प्रभावी कीमत शून्य होगी लेकिन इसे खरीदने के लिए 1500 रऊपये की जमानती राशि देनी होगी जो कि बाद में वापस (रिफंड) कर दी जाएगी।
Advertisement
Advertisement