For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

भू-राजनीतिक जोखिम भारत के आर्थिक विकास दृष्टिकोण के लिए सबसे बड़ा खतरा : आरबीआई

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के सदस्य जयंत आर वर्मा ने बुधवार को कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि के दृष्टिकोण के लिए सबसे बड़ा जोखिम भू-राजनीतिक संकट का बढ़ना है।

12:51 PM Aug 24, 2022 IST | Desk Team

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के सदस्य जयंत आर वर्मा ने बुधवार को कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि के दृष्टिकोण के लिए सबसे बड़ा जोखिम भू-राजनीतिक संकट का बढ़ना है।

भू राजनीतिक जोखिम भारत के आर्थिक विकास दृष्टिकोण के लिए सबसे बड़ा खतरा   आरबीआई
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के सदस्य जयंत आर वर्मा ने बुधवार को कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि के दृष्टिकोण के लिए सबसे बड़ा जोखिम भू-राजनीतिक संकट का बढ़ना है। वर्मा ने कहा कि मुद्रास्फीति तथा इसके बढ़ने की आशंका कम होती दिख रही हैं और उच्च मुद्रास्फीति निश्चित रूप से देश में ‘मानक’ नहीं बनेगी।
Advertisement
भारत में आदर्श या मानक नहीं
उन्होंने कई कारणों का हवाला देते हुए भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर सतर्कता के साथ सकरात्मक उम्मीद जताई हैं। उन्होंने कहा, ‘‘एमपीसी जितनी जल्दी हो सके, महंगाई दर को चार प्रतिशत के लक्ष्य के करीब लाने के लिए संकल्पित है।’’वर्मा ने कहा, ‘‘मैं इस बात पर जोर देना चाहूंगा कि उच्च मुद्रास्फीति निश्चित रूप से भारत में आदर्श या मानक नहीं बनेगी।’’
रिजर्व बैंक ने अगस्त में अपनी एमपीसी बैठक में मुद्रास्फीति को कम करने के लिए रेपो दर को 0.50 प्रतिशत बढ़ाकर 5.40 प्रतिशत कर दिया था। एमपीसी सदस्य ने कहा, ‘‘आखिरकार मुद्रास्फीति और इसको लेकर जो आशंकाएं थीं, वह भी कम होती दिख रही हैं (भारत और विश्व स्तर पर) और यह भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए प्रमुख बाधाओं में से एक को कम करेगा।’’
Advertisement
विनिमय दर में उतार-चढ़ाव कई कारणों पर आधारित 
उन्होंने घरेलू अर्थव्यवस्था के लिए चुनौतियों को लेकर कहा कि वैश्विक स्तर पर वर्तमान स्थिति में देश का निर्यात उतना उत्साहजनक नहीं होगा, जितना पहले था। वर्मा ने कहा, ‘‘आर्थिक वृद्धि के दृष्टिकोण से सबसे बड़ा जोखिम भू-राजनीतिक संकट का बढ़ना है और खासकर अगर यह तनाव या संकट एशियाई क्षेत्र में होता है।’’
उन्होंने कहा कि कई तिमाहियों तक महंगाई दर लक्ष्य से ऊपर बनी रहेगी लेकिन यह मानने का कारण है कि सबसे मुश्किल समय निकल गया है……बशर्ते विश्व को एक और अप्रत्याशित झटके का सामना न करना पड़े। भारतीय मुद्रा के गिरावट के सवाल के जवाब में अर्थशास्त्री ने कहा कि विनिमय दर में उतार-चढ़ाव कई कारणों पर आधारित होता हैं जिसमें से केवल एक मुद्रास्फीति है।
वर्मा ने कहा कि पिछले कई दशकों में भारत में मुद्रास्फीति वैश्विक स्तर से ऊपर रही है और इस दौरान भारत ने रुपये में कई बार गिरावट को देखा है, जो संचयी मुद्रास्फीति के अंतर से उत्पन्न प्रतिस्पर्धा के नुकसान को पलटने का काम करता है।
उन्होंने कहा, ‘‘इस लिहाज से देखा जाए तो रुपये का हाल में कमजोर होना चिंता का कारण नहीं है।’’
Advertisement
Author Image

Advertisement
×