PM मोदी को इटली से आया खास बर्थडे मैसेज, मेलोनी बोलीं- आप प्रेरणा के स्रोत हैं
Georgia Meloni Wished PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर देश विदेश के नेताओं, मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया से लेकर इटली तक, विश्व के सभी बेड़े नेताओं ने पीएम मोदी को शुभकामनाएं दी। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भी प्रधानमंत्री को उनके बर्थडे पर विश किया है।
Georgia Meloni Wished PM Modi: आप प्रेरणा के स्रोत हैं
इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने एक्स पर एक नोट लिखकर पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने लिखा, भारत के प्रधानमंत्री @narendramodi को 75वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उनकी शक्ति, दृढ़ संकल्प और लाखों लोगों का नेतृत्व करने की क्षमता प्रेरणा का स्रोत है। मित्रता और सम्मान के साथ, मैं उनके स्वास्थ्य और ऊर्जा की कामना करता हूं ताकि वे भारत को एक उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जा सकें और हमारे देशों के बीच संबंधों को और मजबूत कर सकें।
Donald Trump wished Modi: डोनाल्ड ट्रंप ने किया विश
ट्रंप ने भी इस बारे में ट्रूथ सोशल पर जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'अभी-अभी मेरे मित्र, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बहुत अच्छी बातचीत हुई। मैंने उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं! वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। नरेंद्र, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध खत्म करने में आपके समर्थन के लिए धन्यवाद! राष्ट्रपति डीजेटी।'
PM Modi Birthday
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर देश विदेश के नेताओं, मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं। आज जन्मदिन के अवसर पर देशभर में केंद्र सरकार कई परियोजनाओं की शुरूआत करेगी साथ ही केंद्र सरकार 17 सितंबर को ‘पोषण माह’ के साथ-साथ स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ का शुभारंभ करेगी।
ये भी पढ़ें- PM Modi 75th Birthday: पीएम मोदी आज देंगे बड़ी सौगात, स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का करेंगे शुभारंभ