इस शख्स ने Google Map को 99 स्मार्टफोन से किया हैक, देखें वायरल वीडियो
यूट्यूब पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को यूट्यूब पर जर्मनी के आर्टिस्ट साइमन वेकर्ट ने शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बर्लिन की सड़कों
11:40 AM Feb 04, 2020 IST | Desk Team
यूट्यूब पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को यूट्यूब पर जर्मनी के आर्टिस्ट साइमन वेकर्ट ने शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बर्लिन की सड़कों पर कैसे उन्होंने 99 स्मार्टफोन के जरिए वर्चुअल ट्रैफिक जाम के साथ गूगल मैप को हैक कर दिया। बीते सोमवार को एंड्रॉइट अथॉरिटी ने बताया कि 99 स्मार्टफोन्स में गूगल मैप को वेकर्ट ने ऑन करके एक छोटी गाड़ी में सब फोन को डालकर बर्लिन की अलग सड़कों पर उसे घुमाया।
इन 99 स्मार्टफोन्स के लोकेशन को गूगल मैप ने ट्रैक किया और पूरी सड़क पर जाम बता दिया। सबसे हैरानी की बात ये हुई कि एक भी कार उस सड़क पर नहीं चल रही थी। दरअसल छोटी गाड़ी को वेकर्ट बहुत धीरे चला रहा था और इस वजह से गूगल मैप को लगा कि सड़क पर जाम है इस वजह से लोग बहुत धीरे चल रहे हैं।
इसका नतीजा ये निकला कि ऑनलाइन नेविगेशनल टूल में वर्चुल ट्रैफिक जाम नेविगेशन ऐप ने दिखा दिया। जिस सड़क पर वेकर्ट जा रहे थे छोटी गाड़ी को लेकर वो जगह गूगल मैप पर हरी दिखाई दे रही थीं। हालांकि तुरंत ही पूरा रास्ता लाल मैप पर हो गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मैप पर रूट लाल दिखाया जाता है अगर ज्यादा ट्रैफिक होता है।
Advertisement
इसका यह असर हुआ कि उस सड़क पर चालक गए ही नहीं क्योंकि उन्हें गूगल मैप पर उस सड़क पर ट्रैफिक दिखाई दे रहा था। हालांकि ट्रैफिक उस सड़क पर बिल्कुल भी नहीं था। गूगल की तरफ से भी साइमन वेकर्ट के इस एक्सपेरिमेंट पर कमेंट किया। गूगल मैप्स के सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, मैं गूगल मैप्स के लिए काम करता हूं और मुझे इस बारे में काफी जानकारी है कि यह कैसे काम करता है। मेरा मानना है कि यह संभव है।
इतने सारे फोन किसी के पास हो ऐसा मुमकिन नहीं है। लेकिन कोई भी इसका इस्तेमाल किसी गलत वारदात के लिए किया जाए। हम यही उम्मीद कर रहे हैं कि इस तरफ गूगल ध्यान देगा और इस गड़बड़ी को जरूर दूर करेगा। इससे एक्युरेसी इसकी बनी रहे।
Advertisement