टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

एचटीईटी परीक्षा को निष्पक्ष करवाएं: खट्टर

NULL

03:03 PM Dec 20, 2017 IST | Desk Team

NULL

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के सभी उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे प्रदेश मे ं 23 और 24 दिसम्बर, 2017 को होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटीईटी) – 2017 को स्वतंत्र और निष्पक्ष करवाना सुनिश्चित करें। मनोहर लाल यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परीक्षा में चार लाख से अधिक उम्मीदवार भाग ले रहे हैं। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को पर्याप्त पुलिस कर्मियों का प्रबन्ध करने के निर्देश दिए ताकि परीक्षा का संचालन शांतिपूर्ण और निष्पक्ष सुनिश्चित हो सके। एचटीईटी को उम्मीदवारों की सक्षमता स्तर जांचने काएक टूल बताते हुए उन्होंने उम्मीदवारों से आग्रह किया कि वे परीक्षा के दौरान किसी अनुचित साधन का उपयोग न करें। प्रतिभावान अध्यापक होने से प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता का मजबूत आधार बन सकेगा।

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड भिवानी के अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह ने कहा कि एचटीईटी लेवल-3 परीक्षा का आयोजन 23 दिसम्बर, को सायं 3 बजे से 5:30 बजे तक किया जाएगा। लेवल-2 परीक्षा का आयोजन 24 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक तथा इसी दिन लेवल-1 परीक्षा का आयोजन सायं 3 बजे से सायं 5:30 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में 4,45,966 उम्मीदवार भाग ले रहे हैं और परीक्षा के स्वतंत्र और निष्पक्ष संचालन के लिए 342 उडऩदस्तों का गठन किया गया है। डा. जगबीर सिंह ने कहा कि परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने से पूर्व सभी उम्मीदवारों की तलाशी ली जाएगी और उम्मीदवारों की आधार आधारित बायोमैट्रिक उपस्थिति भी ली जाएगी। इसके अतिरिक्त, सभी कमरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि अनुचित साधनों के मामलो पर नजर रखी जा सके।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

(आहूजा)

Advertisement
Advertisement
Next Article