
कई घंटों तक किचन की सफाई करने के बाद भी अगर आपको अपनी रसोई में जगह-जगह कॉकरोच दौड़ते दिख जाते हैं तो आपको जरा भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है,क्याेंकि आज हम आपको बताने जा रहें हैं, कुछ ऐसे असरदार उपायों के बारे में जिनको अपनाकर आप इनसे छुटकारा पा सकते हैं।

बेकिंग सोडा- कॉकरोच को किचन से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए बेकिंग सोडा में थोड़ी सी चीनी मिलाकर उस जगह पर रख दें, जहां आपको लगे कि यहां कॉकरोच सबसे ज्यादा हैं। किचन को साफ करने के लिए यह एक लाजवाब नुस्खा है।

तेजपत्ता- किचन से कॉकरोच का सफाया करने के लिए तेजपत्ता भी आपकी काफी हद तक मदद कर सकते हैं। इसके लिए आप इन पत्तों का मसलकर चुरा बना लें। अब इस चुरे को किचन के उस कोनों में डालें जहां से कॉकरोज आाते हैं। तेजपत्ते की गंध से घर के कोनों में छिपे सभी कॉकरोच भाग जायेंगे।

नीम-कॉकरोच भगाने के लिए नीम का उपयोग एक प्राकृतिक उपचार है। नीम के तेल में और पाउडर दोनों में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो कॉकरोच का खात्मा करने में मदद करते हैं। ऐसे में नीम ऑयल कर इस्तेमाल करने पर इसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर एक स्प्रे बॉटल में डालकर उन जगहों पर छिड़कें जहां पर कॉकरोच छुपे रहते हैं।

पिपरमिंट ऑयल- इस ऑयल को कॉकरोच खत्म करने के लिए सबसे ज्यादा प्रभावी माना जाता है। इसके लिए आप पिपरमिंट ऑयल में नमक का पानी घोल कर एक सॉल्यूशन बना लें। अब इस मिश्रण का प्रयोग वहां करें जहां आपको कॉकरोज दिखाई देते हैं।