'उठ जाइए आप यहां कैसे बैठ गए...', कानपुर में CMO की कुर्सी को लेकर हंगामा, आपस में भिड़े दो अधिकारी
कानपुर में बुधवार सुबह मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) के पद को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया. निलंबन के बाद हटाए गए पूर्व सीएमओ डॉ. हरी दत्त नेमी अचानक कांशीराम अस्पताल स्थित सीएमओ कार्यालय पहुंच गए और कुर्सी पर बैठ गए. उन्होंने कहा कि उन्हें फिर से पदभार ग्रहण करने की अनुमति कोर्ट से मिली है, क्योंकि उनका निलंबन आदेश कोर्ट ने स्थगित कर दिया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जब वर्तमान सीएमओ डॉ. उदयनाथ को इस घटना की जानकारी मिली तो वे भी करीब आधे घंटे बाद कार्यालय पहुंचे. उन्होंने डॉ. नेमी से पूछा, 'आप इस कुर्सी पर कैसे बैठ सकते हैं? कृपया उठ जाइए.' इस पर डॉ. नेमी ने जवाब दिया कि वे इलाहाबाद हाईकोर्ट से स्टे ऑर्डर लेकर आए हैं और कानपुर में ही उन्हें दोबारा ज्वाइन करने को कहा गया है, क्योंकि यहीं से उनका निलंबन हुआ था.
पुलिस को दी गई मामले की जानकारी
विवाद बढ़ता देख डॉ. उदयनाथ ने तुरंत इस पूरे मामले की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी और बताया कि उन्हें इस बारे में कोई आदेश नहीं मिला है. स्थिति बिगड़ती देख वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद चकेरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद बढ़ने की आशंका को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल बुला लिया गया.
SDM और एसीपी पहुंचे मौके पर
कुछ ही देर में एसडीएम ऋतु और एसीपी लाइन आशुतोष सिंह भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने दोनों अधिकारियों से बात कर मामले को शांत करने की कोशिश की. दोनों को समझाया गया कि इस विवाद का समाधान कानूनी प्रक्रिया और शासन से आदेश मिलने के बाद ही किया जा सकता है.
निलंबन और कोर्ट की कार्रवाई
गौरतलब है कि डॉ. हरी दत्त नेमी को 18 जून को कानपुर के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह से तीखी बहस के बाद निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट का रुख किया. 8 जुलाई को न्यायमूर्ति मनीष माथुर की एकलपीठ ने उनके निलंबन पर अंतरिम रोक लगा दी और राज्य सरकार को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के अंदर जवाब देने का आदेश दिया है. इस मामले की अगली सुनवाई अब 18 अगस्त को होगी.