Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Geyser Mistakes: गीजर में न लगें आग, इसलिए करें ये काम

12:10 PM Nov 05, 2024 IST | Ritika Jangid

Advertisement

ठंड का मौसम अब शुरू हो ही गया है, ऐसे में कई लोगों ने नहाने के लिए गीजर का इस्तेमाल भी शुरू कर दिया है। आप शायद इस बात से अवगत भी होंगे की बाथरूम में लगा Geyser फट सकता है?

अगर आप नहीं है तो बता दें कि लोग कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिस वजह से Geyser भी फट सकता है। ऐसे में हम आपको कुछ बताने वाले हैं कि किन गलतियों को करने से आपको बचना चाहिए

नहाने के बाद गीजर को बंद करें। क्योंकि घंटों तक चलने की वजह से गीजर गर्म होने लगेगा जिस वजह से वह फट सकता है

वहीं, बॉयलर पर भी दबाव पड़ने लगता है, इससे गीजर में लीकेज की दिक्कत हो सकती है। ऐसे में लीकेज के कारण गीजर को ऑन और ऑफ करते वक्त आपको करंट भी लग सकता है

करंट लगने से एक व्यक्ति की जान भी जा सकती है। इसलिए इन गलतियों को करने से बचें और अगर गीजर में आग लगने से बचने के लिए ये काम जरूर करें

कम से कम साल में एक बार गीजर की सर्विसिंग जरूर करवाएं

गीजर की अगर कोई तार खराब है तो उस तार को तुरंत बदलवाएं, क्योंकि इस लापरवाही से आग लग सकती है

गीजर बहुत पुराना होने पर उसे बदलें। कई बार सालों पुराने गीजर के पार्ट्स में खराबी के चलते शॉर्ट सर्किट हो सकता है और इससे आग लगने का खतरा रहता है

Advertisement
Next Article