For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

OMG! इस अनोखे मंदिर में देवी मां को भक्त चढ़ाते है 'चप्पल और सैंडिल', जानिये क्या मिलता है प्रसाद

आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बता रहे हैं जहां प्रसाद में आपको मिलेगी ” चप्पल ” ! जी हाँ , वैसे तो भगवान के प्रति इंसानी आस्था ऐसी है कि मंदिरों में चप्पल, जूते रखने की बात तो दूर हम सपने में भी ऐसे ख्याल आने को गुनाह मानते हैं। इस मंदिर में मां दुर्गा को नई चप्पल और सैंडिल चढ़ाई जाती है।

12:26 PM Oct 21, 2022 IST | Ujjwal Jain

आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बता रहे हैं जहां प्रसाद में आपको मिलेगी ” चप्पल ” ! जी हाँ , वैसे तो भगवान के प्रति इंसानी आस्था ऐसी है कि मंदिरों में चप्पल, जूते रखने की बात तो दूर हम सपने में भी ऐसे ख्याल आने को गुनाह मानते हैं। इस मंदिर में मां दुर्गा को नई चप्पल और सैंडिल चढ़ाई जाती है।

omg  इस अनोखे मंदिर में देवी मां को भक्त चढ़ाते है  चप्पल और सैंडिल   जानिये क्या मिलता है प्रसाद
आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बता रहे हैं जहां प्रसाद में आपको मिलेगी ” चप्पल ” ! जी हाँ , वैसे तो भगवान के प्रति इंसानी आस्था ऐसी है कि मंदिरों में चप्पल, जूते रखने की बात तो दूर हम सपने में भी ऐसे ख्याल आने को गुनाह मानते हैं। इस मंदिर में मां दुर्गा को नई चप्पल और सैंडिल चढ़ाई जाती है।
Advertisement
इस मंदिर का नाम जीजी बाई का मंदिर ( GG bai temple ) है, जो भोपाल के कोलार इलाके में एक पहाड़ी पर बना है। जब यहां बड़ी मात्रा में चप्पल जमा हो जाती हैं तो आने वाले भक्तों को प्रसाद के रूप में बांट दी जाती हैं। गर्मी के मौसम में इस मंदिर में देवी मां के भक्त चप्पल के साथ-साथ चश्मा, टोपी और घड़ी भी चढ़ाते हैं। मंदिर के सेवक बताते हैं कि यहां मां दुर्गा की देखभाल एक बेटी की तरह होती है। मंदिर की मान्यता… इस मंदिर को लोग सिद्धिदात्री पहाडावाला मंदिर भी कहते हैं।
Advertisement
ऐसी मान्यता है कि तकरीबन 22 साल पहले ओम प्रकाश नाम के एक महाराज ने मूर्ति स्थापना की थी। कहा जाता है कि इस महाराज ने तब शिव-पार्वती का विवाह कराया था और खुद कन्यादान किया था। तब से ओम महाराज मां सिद्धिदात्री को अपनी बेटी मानकर पूजा करते हैं।
विदेशों से भी चढाते हैं चप्पल
ओम महाराज के मुताबिक, यहां आने वाले कुछ लोग विदेशों में भी बस गए हैं। मन्नत पूरी होने पर उनके भक्त माता के लिए विदेशों से भी चप्पल भेजते हैं।
मां दुर्गा के लिए सिंगापुर और पेरिस से भी चप्पल आई है। जब भक्तों द्वारा चढाई गई चप्पलों की संख्या बढ़ जाती है तो उसे देवी मां के प्रसाद के रूप में लोगों में बांट दिया जाता है। अक्सर मंदिर में रंग-बिरंगे फूल, मालाएं, नारियल, प्रसाद, चिरौंजी चढ़ाई जाती है पर भोपाल के इस देवी मंदिर में मन्नत पूरी होने पर भक्त देवी मां को चप्पलें चढ़ाते हैं तो है न ये दिलचस्प खबर। कह सकते हैं कि हर साल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पहाडी पर स्थित मंदिर में फुटवियर मेला लगता है।
Advertisement
Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
×