गाजियाबाद में खौफनाक हादसा! फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़कर 50 फीट नीचे गिरी कार, पिता की मौत और बेटा घायल
Ghaziabad Car Accident: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां सिहानीगेट थाना के सामने फ्लाईओवर पर एक तेज रफ्तार कार रेलिंग तोड़ते हुए करीब 50 फीट नीचे जा गिरी। इससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। कार में पिता और पुत्र सवार थे। हादसे में 48 वर्षीय पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा प्रिंस गंभीर रूप से घायल है। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस का कहना है कि नींद की झपकी हादसे का प्रमुख कारण है।
Ghaziabad Road Accident: फ्लाईओवर से 50 फीट नीचे गिरी कार

जानकारी के अनुसार, पिता राकेश और उनका बेटा प्रिंस बस अड्डा रोड की ओर से अपने संजयनगर स्थित घर जा रहे थे। जैसे ही कार सिहानीगेट फ्लाईओवर पर पहुंची, वैसे ही कार चला रहे बेटे प्रिंस को नींद की झपकी आ गई। जिससे कार अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़कर, करीब 50 फीट नीचे लोक निर्माण विभाग (PWD) कार्यालय परिसर में जा गिरी। इतनी ऊंचाई से गिरने के कारण कार चकनाचूर हो गई।
Ghaziabad Accident News Today: नींद की झपकी आने से हादसा

घटना की सूचना मिलते ही सिहानीगेट थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और रहत कार्य शुरू किया। पुलिस में घायल को अस्पताल पहुंचाया और मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फ्लाईओवर के टूटे हुए अवशेषों और नीचे गिरी कार के आधार पर पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है। साथ ही आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय ने कहा कि राकेश ने इलाज के दौरान डैम तोड़ दिया, जबकि बेटा प्रिंस फिलहाल खतरे से बाहर है। पुलिस का कहना है कि कार चालक को अचानक नींद की झपकी आने से हादसा होने का अंदेशा है।
यह भी पढ़ें: दुल्हन ढूंढते-ढूंढते लुट गया! गाजियाबाद के PhD स्कॉलर के साथ 49 लाख की ठगी, जानें कैसे रचा गया जाल

Join Channel