गाजियाबाद : लिफ्ट में पालतू कुत्ते ने काटा, कराहते बच्चे को देख नहीं पसीजा महिला का दिल
वीडियो में एक महिला अपने पालतू कुत्ते के साथ लिफ्ट के अंदर है। कुत्ते ने लिफ्ट में मौजूद एक छोटे बच्चे को काट लिया।
11:12 AM Sep 06, 2022 IST | Desk Team
दिल्ली से सटे गाजियाबाद का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो किसी को भी बेचैन कर दे। वीडियो में एक महिला अपने पालतू कुत्ते के साथ लिफ्ट के अंदर है। कुत्ते ने लिफ्ट में मौजूद एक छोटे बच्चे को काट लिया। हद्द तो तब हो गई जब महिला ने दर्द से कराहते बच्चे का हाल तक जानना मुनासिब नहीं समझा।
Advertisement
वीडियो 5 सितम्बर शाम 6 बजे राजनगर एक्सटेंशन की चार्म्स कैसल सोसाइटी की लिफ्ट का है। वीडियो में लिफ़्ट में महिला के साथ जा रहे कुत्ते ने बच्चे को को कमर पर काट लिया। हैरानी की बात तो ये है कि महिला ने दर्द से बिलख रहे बच्चे का हाल तक जानना सही नहीं समझा।
गुरुग्राम : सिक्योरिटी गार्ड पर थप्पड़ बरसाते हुए वायरल हुआ Video, पुलिस ने शख्स को किया गिरफ्तार
बच्चे के पिता की शिकायत पर पुलिस ने बच्चे का मेडिकल कराने के बाद एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि इस कुत्ते से सोसाइटी के लोग काफी परेशान हैं।
Advertisement