For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

गाजियाबाद : रोड रेज में रिटायर्ड पुलिसकर्मी के बेटे की पीट-पीटकर हत्या, कार पार्किंग को लेकर हुआ विवाद

दिल्ली से सटे गाजियाबाद से रोड रेज का मामला सामने आया है। कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में रिटायर्ड पुलिसकर्मी के बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है।

02:47 PM Oct 26, 2022 IST | Desk Team

दिल्ली से सटे गाजियाबाद से रोड रेज का मामला सामने आया है। कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में रिटायर्ड पुलिसकर्मी के बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है।

गाजियाबाद   रोड रेज में रिटायर्ड पुलिसकर्मी के बेटे की पीट पीटकर हत्या  कार पार्किंग को लेकर हुआ विवाद
दिल्ली से सटे गाजियाबाद से रोड रेज का मामला सामने आया है। कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में रिटायर्ड पुलिसकर्मी के बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है।
Advertisement
कहासुनी के बाद हत्या 
पुलिस का कहना है कि मंगलवार रात करीब 9:30 पर वरुण अपने दो दोस्तों के साथ एक होटल पर खाना खाने गया था। वहां पर गाड़ी पार्किंग को लेकर उसका अज्ञात युवकों से विवाद हो गया। इस पर कहासुनी के बाद मामला इतना बढ़ गया कि अज्ञात लोगों ने वरुण की बुरी तरह पिटाई कर दी।
अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज 
Advertisement
गंभीर रूप से घायल अरुण को तत्काल दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने प्रारंभिक जांच के बाद अरुण को मृत घोषित कर दिया। 35 वर्षीय वरुण टीला मोड़ थाना इलाके के ग्राम जावली रहने वाला था। वरुण के पिता एक रिटायर्ड इंस्पेक्टर हैं। उन्होंने टीला मोड़ थाने में अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

MLA के सुरक्षाकर्मी पर हमला कर छीनी कार्बाइन बंदूक

आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर वरुण के परिवार और रिश्तेदारों ने टीला मोड़ थाने का घेराव किया। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जमीन पर पड़े वरुण पर एक युवक ईंट से हमला कर रहा है। फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×