Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Ghaziabad : पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ वांछित बदमाश बिलाल, संगीन मामलों में था फरार

पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश बिलाल गिरफ्तार

04:39 AM Apr 30, 2025 IST | IANS

पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश बिलाल गिरफ्तार

गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान वांछित बदमाश बिलाल को गिरफ्तार किया गया। बिलाल पर गाजियाबाद और दिल्ली-एनसीआर में दो दर्जन से अधिक संगीन अपराध के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने फायरिंग के बाद बिलाल को घायल अवस्था में पकड़ा और उसका इलाज चल रहा है।

गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र के कुडिया गढ़ी अंडरपास के पास मंगलवार सुबह एक पुलिस मुठभेड़ में एक वांछित बदमाश को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाश की पहचान बिलाल, निवासी किले वाली मस्जिद, डासना, थाना वेव सिटी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, बिलाल पर गाजियाबाद और दिल्ली-एनसीआर में करीब दो दर्जन संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

मुठभेड़ सुबह करीब 5 बजे उस समय हुई जब थाना वेव सिटी पुलिस टीम कुडिया गढ़ी अंडरपास के पास रूटीन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां से गुजरने की कोशिश कर रहा था। पुलिस टीम को देखते ही उसने अचानक अपनी बाइक मोड़ी और भूदगढ़ी के कच्चे रास्ते की ओर भागने लगा। पुलिस टीम ने उसका पीछा किया, इस पर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक गोली बिलाल के पैर में जा लगी। घायल अवस्था में उसे तत्काल सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

पूछताछ में बिलाल ने बताया कि वह मसूरी थाना क्षेत्र का वांछित अपराधी है और हाल ही में उसने अपने साथी के साथ मिलकर एक आपराधिक वारदात को अंजाम दिया था। थाना वेव सिटी में दर्ज एक मुकदमे में वह फरार चल रहा था। पुलिस ने बताया कि बिलाल के खिलाफ गाजियाबाद और दिल्ली-एनसीआर में लूट, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं। एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि पूछताछ के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। इलाज के बाद बिलाल को जेल भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस कई मामलों में बिलाल की तलाश कर रही थी और बिलाल के अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है।

भाखड़ा नहर जल विवाद : CM Saini ने भगवंत मान को लिखा पत्र, जल संकट पर जताई गंभीर चिंता

Advertisement
Advertisement
Next Article