गाजीपुर लैंडफिल साइट आग : दमकल कर्मियों के आगे कूड़े के ढ़ेर से निकल रहा जहरीला धुंआ एक बड़ी चुनौती
पूर्वी दिल्ली स्थित गाजीपुर लैंडफिल साइट पर एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है। जिसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई और मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
02:59 AM Apr 21, 2022 IST | Shera Rajput
Advertisement
पूर्वी दिल्ली स्थित गाजीपुर लैंडफिल साइट पर एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है। जिसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई और मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
Advertisement
हर साल भीषण गर्मी के कारण कूड़े के ढ़ेर में आग लगने की घटना आती हैं सामने
Advertisement
फिलहाल दमकल विभागकी 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, दमकल कर्मियों के आगे कूड़े के ढ़ेर से निकल रहा जहरीला धुंआ एक चुनौती बना हुआ है। दरअसल हर साल भीषण गर्मी के कारण कूड़े के ढ़ेर में आग लगने की घटना सामने आती हैं और स्थानीय निवासी आग लगने के कारण घरों में बंद रहना पड़ता है, क्योंकि सांस लेने में भी दिक्कत होती है।
Advertisement
इससे पहले 28 मार्च को भी इसी तरह की भीषण आग लगी थी, जिसे 3 से 4 दिन तक बुझाया गया था और भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच जमकर सियासत भी हुई थी।
पूर्वी दिल्ली नगर निगम इस कूड़े के ढ़ेर को खत्म करने के लगातार प्रयास कर रही है। जानकारी के अनुसार, पिछले 2 सालों में इसकी लंबाई 15 मीटर कम हुई हैं। अभी इस कूड़े के पहाड़ की लंबाई 50 मीटर है। वहीं आने वाले 2 सालों में हमारा टारगेट है कि यहां से 50 लाख मैट्रिक टन कूड़ा साफ कर दिया जाएगा, जिससे इस लैंडफिल के आसपास 10 एकड़ जमीन खाली हो जाएगी।

Join Channel