W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

देशभर में छाया Ghibli Image का Trend, जानिए Ghibli बनाने का पूरा प्रोसेस

ChatGpt और GROK से बनाएं Ghibli इमेज, जानें स्टेप्स

06:31 AM Mar 31, 2025 IST | Himanshu Negi

ChatGpt और GROK से बनाएं Ghibli इमेज, जानें स्टेप्स

Advertisement
देशभर में छाया ghibli image का trend  जानिए ghibli बनाने का पूरा प्रोसेस
Advertisement

देशभर में नया ट्रेंड Ghibli से एनिमेशन फोटो की बाढ़ आ गई है। हर कोई यूजर्स Ghibli इमेज बनाकर सोशल मीडिया प्लेट्फार्म पर शेयर कर रहा है। बता दें कि Ghibli जापान का प्रसिद्ध एनीमेशन का स्टूडियो है। AI की मदद से अब Ghibli इमेज बनाना आसान हो गया है। लेकिन कैसे फ्री में Ghibli इमेज बनाई जाए ? इमेज ही नहीं विडियो भी आसानी से बनायी जा सकती है। आईये जानते है कैसे Ghibli इमेज बनाई जाती है।

Ghibli इमेज कैसे बनाए

ChatGpt की मदद से Ghibli इमेज को आसानी से बनाया जा सकता है। पेड यूजर्स और फ्री यूजर्स दोनों ही ChatGpt की मदद से Ghibli इमेज बना सकते है। लेकिन फ्री यूजर्स के लिए लिमिट निर्धारित की गई है। जानते हैं Ghibli इमेज बनाने का पूरा प्रोसेस

अपने स्मार्टफोन में ChatGpt App को Install करें

ChatGpt App में अपनी Gmail ID से लॉगिन करें

इमेज जनरेशन टूल पर क्लिक करके फोटो को चुनें

फोटो के साथ लिखें (Change this into studio Ghibil style image)

कुछ ही देर बाद आपकी Ghibli इमेज बनकर तैयार हो जाएगी।

फ्री यूजर्स के लिए लिमिट

ChatGpt की मदद से आसानी से Ghibli इमेज बनाई जा सकती है लेकिन फ्री यूजर्स के लिए सिर्फ तीन बार ही Ghibli इमेज बनाने की अनुमती होगी लेकिन पेड यूजर्स के लिए कोई लिमिट नहीं है।

GROK से बनाए Ghibli इमेज

Grok की मदद से भी Ghibli इमेज बना सकते है। इसमें भी आसानी से कुछ स्टेप्स फॉलो करने के बाद Ghibli इमेज तैयार हो जाती है।

GROK में + के चिह्न पर फोटो चुनें

फोटो के साथ लिखें कि Change this image into Ghibli

कुछ ही देर बाद GROK Ghibli इमेज बना कर दे देगा

Ghibli इमेज को डाउनलोड करके सेव कर सकते है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
Advertisement
×