Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पिछले 17 साल से खाड़ी देशों में फंसने वाले भारतीयों की मदद कर रहे है गुलाम खान

NULL

06:34 PM Sep 17, 2017 IST | Desk Team

NULL

राजस्थान में झुंझुनूं जिले के सोती गांव के निवासी गुलाम मोहम्मद खान पिछले 17 साल से सऊदी अरब में रहते हुए खाड़ी देशों में फंसने वाले भारतीयों की मदद कर रहे है तथा वहां काम करने वाले की असामयिक मौत होने पर उनके शव भी घरों तक पहुंचाते है।

गुलाम खान ने इसके लिए वहां पर बाकायदा मारवाड़ वेलफेयर सोसाइटी बना रखी है और इससे करीब 1800 लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं। सोसायटी उन लोगों की मदद करती हैे जो एजेंटों की बदमाशी के चलते खाड़ी देशों में फंस जाते हैं। इसके अलावा हर साल करीब एक सौ लोगों के शव राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार तक पहुंचाने में सहयोग करते हैं।

खान अभी रियाद से स्वदेश आए हुए हैं और उन्होंने बताया कि वे करीब 32 साल पहले रोजी की तलाश में सऊदी अरब के रियाद गए थे। वहां उन्होंने अपना काम जमाया। इसके बाद उन्होंने देखा कि खाड़ी देशों में आने वाले अनेक लोग गलत हाथों में पड़ जाते हैं। कुछ एजेंट उन्हें गलत तरीके से वहां भेज तो देते हैं लेकिन उन्हें काम नहीं मिलता। वहां की सरकार उनके पासपोर्ट जब्त कर लेती है। उन्हें जेल में डाल देती है। किसी की मौत हो जाए तो वहां उसका दाह संस्कार करना या किसी को सुपुर्दे खाक करना भी आसान नहीं होता। इसलिए मरने वाले की मिट्टी को आखिर में उसकी जमीन पर भेजना बड़े सवाब का काम है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में वह एक देश की ओर से संचालित यूनाइटेड फूड कम्पनी में सुपरवाइजर पद पर कार्य कर रहें हैं। उनका परिवार रियाद में ही रहता है। उनकी एक बेटी और एक बेटा जयपुर में पढ़ रहे हैं।

उन्होंने मारवाड़ वेलफेयर सोसाइटी बनाई जिसमें वहां रहने वाले और भी लोगों को जोड़ लिया। इस सोसाइटी ने ऐसे लोगों की मदद करना शुरू कर दिया। उन्होने बताया कि लोग आते गए, कारवां बनता गया। उन्होंने बताया कि परेशान लोगों की दूतावास के माध्यम से पैरवी कर उन्हें या तो काम पर लगा दिया जाता है या फिर उन्हें वापस वतन भेजना शुरू कर दिया जाता है।

गुलाम खान ने बताया कि एक बार उन्हें पता चला कि ऐसे ही किसी साथी की मौत हो गई है। अब वहां से उसका शव वतन भेजना भी आसान नहीं था। करीब नौ हजार रियाल खर्च आता था। यानी दो लाख भारतीय रुपए। तब उन्होंने सक्षम लोगों से संपर्क कर शवों को पहुंचाने की शुरुआत की जो अनवरत जारी है।

Advertisement
Advertisement
Next Article