ज्ञानी रघुवीर सिंह तख्त श्री केसगढ़ साहिब के कार्यकारिणी जत्थेदार नियुक्त
NULL
01:28 PM Aug 19, 2017 IST | Desk Team
लुधियाना-रूपनगर : रूपनगर के गुरूद्वारा भटठॉ साहिब में शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी कार्यकारिणी की विशेष बैठक के दौरान सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब के ग्रंथी ज्ञानी रघुवीर सिंह को तख्त श्री केसगढ़ साहिब का कार्यकारी जत्थेदार नियुक्त किया गया है। जिक्रयोग है कि तख्त केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी मल्ल सिंह जी का पिछले दिनों लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया था।
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement