Gingham Print Trend: फिर से फैशन में लौट आया गिंघम प्रिन्ट, ऐसे करें स्टाइल

गर्मी के मौसम में जब बात कम्फर्ट के साथ स्टाइल की होती है तो हमारी नजर सबसे पहले कॉटन और लिनेन फैब्रिक पर जाती है। इसके बाद बारी आती है समर प्रिंट्स की।

यदि आप अब तक फ्लोरल, स्ट्राइप और पोलका डॉट्स में फंसी हुई हैं तो अब गिंघम प्रिन्ट पर नजर डालिए।

गिंघम ड्रेस पहन कर आपके मॉडर्न लुक को 50 वें दशक की वाइब मिल सकती है। यह फन और सॉफ्ट लुक का परफेक्ट कॉम्बो है।

इसे पहनना किसी छोटे सीक्रेट जैसा है। यह एक शानदार ड्रेस है, जो आपको सटल लुक तो देगा लेकिन स्मार्ट भी बनाएगा। जैसे कैटरी

गिंघम का मतलब सिर्फ पिकनिक जाने तक ही सीमित नहीं है। गिंघम प्रिन्ट का बॉटम स्मार्ट लुक देता है, जिसे आप कैजुअल ब्रन्च के साथ ही समर डेट नाइट के लिए भी पहन सकती हैं।

गर्मियों में कम्फर्ट के साथ स्टाइल भी चाहिए तो गिंघम प्रिन्ट वाले शॉर्ट्स सही लगते हैं।

इसके साथ व्हाइट शर्ट या कोई भी पेस्टल कलर की शर्ट या क्यूट सी टॉप प्यारी लगेगी।

गिंघम एक हेरिटेज प्रिन्ट है लेकिन यह आउट डेटेड नहीं है। इस लॉन्ग स्कर्ट को आप टॉप, शर्ट ऑफ शोल्डर किसी के साथ भी पेयर कर सकती हैं।

यदि आप गिंघम ट्रेंड को अपनाना चाहती हैं लेकिन साहस नहीं कर पा रही हैं तो गिंघम एक्सेसरीज से शुरुआत करें।

यह दोस्तों के साथ ब्रन्च डेट या फिर आर्ट गैली डेट के लिए सही है।

Join Channel