टिंडर मैच से लड़की ने पूछा- 'मैं क्यों करूं तुम्हें डेट?', लड़के ने अनोखे तरीके से दिया जवाब
Tinder Viral Post : आज के डिजिटल युग में बहुत से लोग दोस्ती, प्यार और अपने परफेक्ट लाइफ पार्टनर को ढूंढ़ने के लिए डिजिटल तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। वहीं अलग-अलग डेटिंग साइट्स होने की वजह से डेटिंग कल्चर में बहुत ज्यादा चेंज भी आ गया हैं।
कुछ लोग असल में डेटिंग साइट्स पर अपने लिए परफेक्ट लाइफ पार्टनर ढूंढ लेते है और अच्छे दोस्त बना लेते हैं तो वहीं कुछ ऐसे लोग भी मौजूद होते हैं जो सिर्फ टाइमपास करते हैं। लेकिन आज हम आपको जो खबर (Tinder Viral Post) बताने वाले हैं, वो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।
वायरल हुआ लड़के के जवाब देने का तरीका
Courtsey : वीडियो को एक्स पर @hotgirllcoachh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
टिंडर, ग्रिंडर, बम्बल और हिंज जैसे डेटिंग ऐप्स पर, लोग एक-दूसरे का पार्टनर (Tinder Viral Post) बनने से पहले उनके बारे में जानना चाहते हैं। वे एक-दूसरे से भले ही ऑनलाइन बात कर सकते हैं, लेकिन अपनी जिंदगी में एक सही इंसान को ढूंढना आज भी थोड़ा मुश्किल का काम हो सकता हैं।
जब एक महिला ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया तो उसने लिखा कि उसने एक लड़के से पूछा कि मुझे तुम्हें क्यों डेट करना चाहिए तो लड़के ने स्लाइड के साथ एक प्रेजेंटेशन बनाकर उसे भेज दिया और लड़की के सवाल का जवाब दिया। प्रेजेंटेशन (Tinder Viral Post) में लड़के ने अपने शौक के बारे में बात की। लड़के ने सारी बातें खुलकर की और यह भी बताया कि कितने लोगों ने उसे गुड मैच के तौर पर रेफर किया है।
प्रेजेंटेशन की स्लाइड्स को किया ऐसे तैयार
अपनी प्रेजेंटेशन में पहली स्लाइड पर लड़के ने बताया कि उसे गोलगप्पा खाना, जिम जाना और स्विमिंग करना बहुत ज्यादा पसंद (Tinder Viral Post) है। दूसरी स्लाइड में लड़के ने बताया कि उसे चाय से लेकर पहाड़ों को देखते हुए मैगी डेट काफी ज्यादा पसंद हैं। इस वायरल पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि- मुझे तो लड़के का ये तरीका काफी ज्यादा पसंद आया है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि- इस तरीके से डेट करने का तरीका अच्छा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।