देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
Viral Metro Video : सोशल मीडिया पर लगभग हर दिन मेट्रो को लेकर कोई न कोई वीडियो खूब वायरल हो ही जाता है। अक्सर आपको सोशल मीडिया पर मेट्रो के वीडियो ही वायरल होते दिखाई देंगे। इन वीडियो में लोगों को नाचते या अनुचित हरकत करते हुए दिखाया गया है। इनमें से कुछ वीडियो हैरान करने वाले होते हैं और ऐसी चीजें दिखाते हैं जिनके बारे में लोगों ने कभी मेट्रो में होने की कल्पना भी नहीं की थी। इनमें से एक वीडियो इस समय लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है। आइए आपको बताते है कि आखिर इस वीडियो (Viral Metro Video) में ऐसा क्या हैं।
Sukr manao scooty nhi laai pic.twitter.com/D5ny8IyZly
— Ankit (@terakyalenadena) February 22, 2024
Courtsey : वायरल वीडियो को एक्स पर @terakyalenadena नाम के अकाउंट शेयर किया गया
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर इस समय एक वीडियो बेहद वायरल (Viral Metro Video) होते दिखाई दे रहा हैं। वीडियो में एक लड़की अपनी साइकिल के साथ मेट्रो के अंदर चली गई है। कोच में स्टैंड के पास साइकिल के साथ खड़ी लड़की किसी लड़के से बात करती हुई नजर आ रही थी। उनके सामने बैठे किसी शख्स ने ये वीडियो (Viral Metro Video) रिकॉर्ड कर लिया और अब इसे सोशल मीडिया पर काफी लोग देख रहे हैं। इस बात की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह वीडियो किस मेट्रो का हैं।
यह वीडियो एक्स पर @terakyalenadena नाम के अकाउंट (Viral Metro Video) द्वारा पोस्ट किया गया था। वीडियो के साथ यूजर ने कैप्शन में लिखा है कि, 'शुक्र मनाओ स्कूटी नहीं लाई।' वीडियो (Viral Metro Video) को अब तक 47 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने पूछा- भाई ये मेट्रो में साईकल ले कैसे गयी, क्या साईकल ले जाने की इजाजत है ? इतनी चेकिंग के बाद भी कैसे पॉसिबल है? दूसरे यूजर ने पूछा- ये कैसे हो गया। तीसरे यूजर ने लिखा- सब मेट्रो में ही घुसा दो। एक अन्य यूजर ने लिखा- फिर कुछ दिन बाद खुद का बेड लेकर आ जाएंगे।