देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
Girl's Dance at Airport: मेट्रो हो या फिर रेलवे स्टेशन, मॉल हो या फिर कोई भीड़ वाली जगह अब प्रत्येक जगह लोग अपना कैमरा ऑन कर डांस करना शुरु कर देते हैं। इससे बेशक उन्हें बड़ा ही मजा आता हो लेकिन उनके आस-पास मौजूद (Girl's Dance at Airport) लोगों को इससे काफी परेशानी होती है।
अब तो ये सिलसिला बढ़ता जा रहा है कि जिसे देख कहीं भी डांस करना शुरु कर देता अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की न आव देखा न ताव और एयरपोर्ट (Girl's Dance at Airport) पर ही डांस करना शुरु कर दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता कि सलवार-सूट पहने एक लड़की बड़े ही अजीब तरीके से रील बनाने की कोशिश कर रही है। उसने कुरुक्षेत्र फिल्म के ‘आप का आना’ गाने पर डांस करने की कोशिश की है। उसके ड्रामिटिक डांस (Girl's Dance at Airport) मूव्स को देख कई लोग शॉक्ड रह जाते हैं कि आखिर उसे हो क्या गया है। कुछ लोग तो उसे अजीब तरीके से देख कर ही आगे निकल जा रहे हैं।दावा किया जा रहा है कि उसने ये रील मुंबई एयरपोर्ट पर बनाई है, जिसमें वह अजीब सा डांस करते-करते अचानक फर्श पर भी लेट जाती है।
The virus has reached the airports pic.twitter.com/vSG15BOAZE
— desi mojito 🇮🇳 (@desimojito) May 29, 2024
ये वीडियो @desimojito ने शेयर किया है।
Girl's Dance at Airport: लड़की के इस अजीबोगरीब डांस को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर @desimojito ने शेयर किया है। साथ ही लिखा है, 'ये वायरस (Girl's Dance at Airport) एयरपोर्ट तक पहुंच चुका है'। वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं, इसे 4 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। जबकि लोग इस डांस को देख अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'लगता नहीं ये लड़की रील के लिए डांस कर रही है, इसे मेडिकल अटेंशन (Girl's Dance at Airport) चाहिए'। वहीं, अन्य ने लिखा, 'ये वायरस कैसे रोका जाए'। जबकि एक यूजर ने लिखा, 'इन लोगों में इतना कॉन्फिडेंस कहां से आ जाता है कि कहीं भी डांस करना शुरु कर देते हैं'।