जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर ग्रेनेड अटैक में घायल लड़की की मौत, अब तक दो नागरिकों की गई जान
श्रीनगर ग्रेनेड हमले में घायल 19 वर्षीय एक लड़की की इलाज के दौरान सोमवार को मौत होने से हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हो गई है।
11:50 AM Mar 07, 2022 IST | Desk Team
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रविवार हुए ग्रेनेड अटैक में घायल हुई एक लड़की की मौत के बाद अब तक 2 लोगों की जान चली गई है। अमीराकदल मार्केट में आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड से हमला किया था। ग्रेनेड फटने के कारण पुलिस कर्मी समेत 20 लोग घायल हो गए।
Advertisement
रविवार को हुए ग्रेनेड हमले में घायल 19 वर्षीय एक लड़की की इलाज के दौरान सोमवार को मौत होने से हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि हजरतबल इलाके की रहने वाली राफिया की सोमवार सुबह एसएमएचएस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
J&K : जेकेसीए मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने जब्त की 2.75 करोड़ रुपये की संपत्ति, फंड के दुरुपयोग का लगा आरोप
अधिकारियों ने बताया, ‘‘उसके सिर में चोट आई थी और उसने सुबह करीब आठ बजे अंतिम सांस ली।’’ उल्लेखनीय है कि रविवार को भीड़भाड़ वाले इलाके में हुए धमाके में नौहट्टा इलाके के 79 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 33 अन्य लोग घायल हो गए थे।
Advertisement