Viral Video: लड़की ने ऑटो ड्राइवर को दिया ऐसा स्पेशल गिफ्ट, देखते ही हो गए भावुक
सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं जो लोगों के दिल जीत लेते है। अब ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऑटो ड्राइवर को देखा जा सकता है जिसे एक लड़की बेहद ही खूबसूरत उपहार देती है। दरअसल, हम हमेशा अपने आसपास देखते हैं कि कैसे ऑटो, रिक्शा या बस चलाने वाले ड्राइवर इतनी गर्मी में पूरे दिन बाहर रहते हैं और काम करते हैं।
कई बार ऑटो ड्राइवर ऐसे होते हैं कि अपनी सवारियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए खाना-पिएं किये बिना ही काम करते हैं। हालांकि, कुछ सवारियां ऐसी भी होती है जो उनके दुख-दर्द को समझती हैं और उनकी मदद भी करती हैं।
लड़की ने ऑटो ड्राइवर को दिया गिफ्ट
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की ऑटो में बैठी हुई है, इसी बीच उसकी नजर ऑटो में रखी एक पानी की बोतल पर पड़ती है। उस बोतल से ऑटो ड्राइवर पानी पीता था। लड़की से ये सब देखा नहीं गया कि ऑटो चालक पानी पीने के लिए एक पुरानी प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल करता है। इसलिए यूजर ड्राइवर को एक थर्मस फ्लास्क देती है, नई बोतल को पाकर ऑटो ड्राइवर का खुश हो जाता है। लड़की की इस दयालुता ने लोगों का दिल जीत लिया है।
ये वीडियो @cheerfulbong ने शेयर किया है।
यूजर्स को पसंद आई लड़की की दरियादिली
बता दें कि ये ड्राइवर यूजर को बचपन से ही उसे स्कूल ले कर जाते थे। अब ये वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वहीं लोग भी इसे देख भावुक हो रहे हैं। क्लिप को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और सैकड़ों इसे लाइक कर चुके हैं। वहीं यूजर्स लड़की की इस दरियादिली की तारीफ भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, आप जैसे लोगों की दुनिया को जरूरत है। हालांकि कई यूजर्स ने ये भी कहा कि अब अंकल ये बोतल अपने बेटे या बेटी को दे देंगे और फिर से प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल करेंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।