Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ऋषभ पंत को लड़की ने कहा लव यू, ऐसा दिया रिएक्‍शन, वायरल हो रहा वीडियो

भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच में रविवार 22 सितंबर को टी20 सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है।

01:45 PM Sep 22, 2019 IST | Desk Team

भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच में रविवार 22 सितंबर को टी20 सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है।

भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच में रविवार 22 सितंबर को टी20 सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है। मैच से पहले भारतीय टीम ने जमकर ट्रेनिंग सेशन में पसीना बहाया है। टीम के साथ इस सेशन में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी दिखाई दिए। 
Advertisement
बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ मोहाली टी20 मैच में पंत 5 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। एक बार फिर से पंत के गलत शॉर्ट मारने पर क्रिकेट फैन्स ने सवाल उठाए थे। अगर आज भी पंत अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो भारतीय टीम में उनका बना रहना मुश्किल होगा। 
इसके बाद भी पंत के फैन्स की दीवानगी उनके लिए बिल्कुल भी कम नहीं हुई है। तीसरा टी20 मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। इससे पहले ऋषभ पंत ने अपने कई फैन्स को ऑटोग्राफ देते हुए नजर आए थे। इसमें कई सारे युवा फैन्स भी थे। 
लव यू ऋषभ कहा लड़की ने
पंत जब अपने फैन्स को ऑटोग्राफ दे रहे थे तो एक लड़की भी आई। उस लड़की ने पंत को कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद उनका चेहरा शर्म से लाल हो गया। दरअसल एक लड़की ने पंत को आकर अपने प्यार का इजहार कर दिया। पंत से लड़की ने आकर कहा लव यू ऋषभ। पंत ने जैसे ही यह सुना वह हैरान रह गए और हंसते हुए शरमा गए।

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में कैप्‍शन में लिखा, कम से कम ऋषभ पंत को पता है मि मैं उससे प्यार करती हूं। हे भगवान देखो वह कैसे शरमा गया।
मंडरा रहा टीम में जगह का खतरा
लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में पंत उम्मीदों के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं जिसके बाद उनकी बल्लेबाजी को लेकर कड़ी आलोचना हो रही है। टेस्ट मैच में जहां पंत ने अच्छे प्रदर्शन से अपनी जगह पक्की कर ली है।
पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और अब तक उन्होंने दो शतकीय पारी खेल ली हैं। वहीं वनडे क्रिकेट में पत ने 12 मैचों में एक अर्धशतक लगाया है। 
Advertisement
Next Article