Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Girlfriends Day 2025 Wishes: गर्लफ्रेंड्स डे पर पार्टनर को भेजें प्यार भरे संदेश, रिश्तों में आएगी मिठास

12:47 PM Aug 01, 2025 IST | Khushi Srivastava
Girlfriends Day 2025 Wishes

Girlfriends Day 2025 Wishes: हर रिश्ता खास होता है और हर रिश्ते को निभाने के लिए प्यार और सम्मान बहुत जरुरी होता है। वैसे ही एक रिश्ता है गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड का, जो छोटी-मोटी नोक-झोंक, खूबसूरत यादें, भरोसा और ढेर सारे प्यार से भरपूर होता है। आज नेशनल गर्लफ्रेंड्स डे हैं, (Girlfriends Day 2025 Wishes) ऐसे में अपने रिश्तों में और भी ज्यादा मिठास घोलने के लिए यह दिन काफी खास है। यूं तो आप रोज ही अपनी पार्टनर को ये बताते होंगे की आप उनसे कितना प्यार करते हैं। लेकिन आज के दिन को उनके लिए और भी खास बनाने के लिए आप उन्हें कुछ रोमांटिक और दिल को छू लेने वाले मैसेज कर सकते हैं।

इससे आपका रिश्ता और भी ज्यादा गहरा और मजबूत हो जाएगा। अगर आपने अभी तक अपनी गर्लफ्रेंड को विश नहीं किया तो इन खूबसूरत मैसेज के साथ उन्हें बताएं कि वो आपके लिए कितनी खास हैं।

Girlfriends Day 2025 Wishes:

Advertisement
 

तुम्हारी मुस्कान मेरी दुनिया रोशन कर देती है,
तुम्हारा साथ मेरी ज़िंदगी को खास बना देता है।
हैप्पी गर्लफ्रेंड्स डे

 

तू साथ है तो डर किस बात का,
तेरे बिना तो जीना भी अधूरा सा लगता है।
हैप्पी गर्लफ्रेंड्स डे मेरी प्यारी!

तू मेरी मुस्कान, तू मेरा फख़्र है,
तेरे बिना ये दिल बड़ा ही बेअसर है।
गर्लफ्रेंड्स डे मुबारक हो मेरी जान!

 

तुम्हारे बिना ज़िंदगी अधूरी लगती है,
तुम हो तो हर खुशी पूरी लगती है।
Happy Girlfriend’s Day,
मेरी जिंदगी!

सपनों में तुम, ख्वाबों में तुम,
हर धड़कन में तुम, और बस तुम।
हैप्पी गर्लफ्रेंड्स डे

 

हर पल तुम्हारा साथ चाहिए,
हर सांस में तेरा एहसास चाहिए।
तू रहे पास मेरे हर दिन,
बस यही हर दुआ में आस चाहिए।
गर्लफ्रेंड्स डे मुबारक हो मेरी रानी!

तू वो ख्वाब है जो हर रात मेरी आंखों में सजता है,
तू वो हकीकत है जो हर पल मेरे दिल में बसता है।
Happy Girlfriend’s Day
मेरी लाइफ की सबसे प्यारी कहानी!

यह भी पढ़ें: दोस्तों को इस खास अंदाज में करें ‘फ्रेंडशिप डे’ विश

Advertisement
Next Article