देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Viral Thar Dance Video : भारत में चाहे शादी का फंक्शन हो या फिर किसी की एनिवर्सरी हो, बर्थडे पार्टी हो या फिर कोई दूसरा फंक्शन हो, नाच-गाने के बिना ये सब अधूरा सा लगता हैं। इतना ही नहीं स्कूल फंक्शन्स में होने वाले कार्यक्रम भी डांस के बिना पूरे नहीं होते हैं। डांस आजकल लोगों की लाइफ का एक हिस्सा बन गया हैं।
अक्सर हम ने देखा है कि डांस करने के लिए डांस फ्लोर या कोई स्टेज होता है जहां पर जाकर लोग नाचते-गाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी किसी को देखा है जो गाड़ी की छत पर चढ़कर डांस कर रहा हो? जी हाँ, सही पढ़ा आपने। सोशल मीडिया (Viral Thar Dance Video) पर इस समय एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसे देख हर कोई हैरान हैं।
थार ❌ डांस फ्लोर ✅ pic.twitter.com/mF98MX4cG4
— memesपुर 😎🔥 (@memespur_) April 10, 2024
Courtsey : वायरल वीडियो को एक्स पर @memespur_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया
इंसान की सुविधा और समय की बर्बादी को रोकने के लिए ऐसे बहुत से वाहन (Viral Thar Dance Video) बनाए गए हैं जिससे लोग आसानी से एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंच जाएं। ऐसे ही वाहनों में से एक वाहन कार है। कार में बैठकर लोग आसानी से एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंच जाते हैं।
लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही हैं जिसमें लोग कार का इस्तेमाल सफर करने के बजाय उस पर नाचने के लिए कर रहे हैं। सोशल मीडिया (Viral Thar Dance Video) पर वायरल होती वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दो लड़कियां थार की छत पर चढ़कर डांस कर रही हैं। थोड़ी देर बाद एक और लड़की उनके डांस में शामिल होती हैं और जबरदस्त ठुमके लगाने लगती हैं। इसमें खैरियत की बात ये है कि गाड़ी एक जगह पर रुकी हुई है, गतिशील नहीं हैं।
वायरल हो रहे वीडियो (Viral Thar Dance Video) को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर @memespur_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। अब तक वीडियो को 16 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। अब लोग वीडियो पर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं। वीडियो (Viral Thar Dance Video) देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- वाह क्या सीन है। दूसरे यूजर ने लिखा- थार को तो इन्होंने थारफ्लोर बना दिया। तीसरे यूजर ने लिखा- ऐसा डांसिंग फ्लोर तो हम भी डिजर्व करते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- वाह भाई वाह।