Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

एचटेट की परीक्षा देंगे साढ़े 4 लाख परीक्षार्थी

NULL

02:03 PM Nov 18, 2017 IST | Desk Team

NULL

चंडीगढ़: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित कि जाने वाली एचटेट की परीक्षा में साढे चार लाख परीक्षार्थी बैठेगे। इस परीक्षा में किसी प्रकार की नकल ना हो इसके लिए बोर्ड ने प्रत्येक जिले के डीसी व एसपी से मदद मांगी हेै तथा परीक्षा केंद्र के निकट धारा 144 लगाने की भी बात कहीं है। परीक्षा के दौरान आस पास कोई फोटो स्टेट की दुकान भी ना खुले यह भी ध्यान रखा जाएंगा। सुरक्षा के इंतजामत पूर्ण रहे इसके लिए बोर्ड खुद भी नोडल अधिकारी बनाएंगा। परीक्षा पत्र एक संदूक में बंद होगा जिसमें दो ताले लगे होंगे।

संदूक की चांबी एक बोर्ड के पास तो दूसरी जिले के डीसी प्रतिनिधि राजपत्रित अधिकारी के पास होगी। यह जानकारी बोर्ड चेयरमैन डॉ जगबीर सिंह ने देते हुए बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा एचटेट की परीक्षा अगामी 23 व 24 दिसबंर को आयोजित होगी। इस परीक्षा के लिए बोर्ड ने परीक्षार्थियों से आवेदन मांगे थे। इस परीक्षा में बोर्ड के पास 4 लाख 50 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। बोर्ड ने इसके लिए पूर्ण व्यवस्था कर ली है। प्रत्येक जिले के एसपी व डीसी की भी मदद ली जाएंगी। जिसके लिए बोर्ड ने प्रदेश के सभी डीसी व एसपी को पत्र लिखा है।

(राजेश जैन)

Advertisement
Advertisement
Next Article