For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Friendship Day 2025: फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों को दें ये 5 खास तोहफ़े, दोस्ती रहेगी बरकरार

07:14 PM Aug 01, 2025 IST | Kajal Yadav
friendship day 2025  फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों को दें ये 5 खास तोहफ़े  दोस्ती रहेगी बरकरार

Friendship Day 2025: हर दोस्त अपनी दोस्ती को निभाने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं। दोस्ती में एक दूसरे को गिफ्ट देना स्पेशल फील कराना तो बनता ही है। कभी जन्मदिन या किसी अच्छे मौके पर दोस्त को गिफ्ट देना बनता है, लेकिन हर दोस्त फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) को एक खास मौके की तरह मानते हैं। वैसे एक बार फिर से आ रहे (Friendship Day 2025) पर अपने दोस्त को दें ऐसे गिफ्ट्स, जिससे आपकी दोस्ती तो मजबूत होगी ही साथ में आपका दोस्त भी खुश हो जायेगा। तो जानिए आपको कैसे गिफ्ट्स देकर अपने दोस्तों का दिल जीतना चाहिए।

1. Chocolate

चॉकलेट तो हर किसी को पसंद होती है। आने वाले फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2025)पर आप अपने दोस्त को चॉकलेट गिफ्ट कर सकते हैं। चॉकलेट गिफ्ट करने से दोस्त तो खुश होगा ही साथ ही दोस्ती में मिठास बनी रहेगी।

Friendship Day 2025

2. Teddy Bear

आप आने वाले फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2025) पर अपने दोस्त को टेडी बियर भी गिफ्ट कर सकते हैं। जिससे आपका दोस्त तो खुश होगा ही साथ ही ये तोहफा उसके लिए खास होगा, मेल हो या फीमेल सबको टेडी बियर बेहद पसंद होता है।

Friendship Day 2025

3. Cup

फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2025) पर कप गिफ्ट करना भी एक अच्छा ऑप्शन माना जाता है। इसको गिफ्ट करने से आपका दोस्त जब भी उस कप में कॉफ़ी, चाय पिएगा, तो तब उसे आपकी दोस्ती याद आएगी।

Friendship Day 2025

4. Watch

घड़ी किसे नहीं पसंद होती है अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि इस फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2025) पर अपने दोस्त को क्या गिफ्ट दें, तो ये तोहफा आपके दोस्त को ज़रूर पसंद आएगा।

5. Purse

पर्स भी एक अच्छा ऑप्शन  होता है। फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2025) खास करके अगर आपकी दोस्त फीमेल है, तो उसे आपका ये गिफ्ट ज़रूर पसंद आएगा, क्योंकि लड़कियों को ऐसे गिफ्ट्स बहुत आकर्षित करते हैं।

यह भी पढ़े: Girlfriends Day 2025 Wishes: गर्लफ्रेंड्स डे पर पार्टनर को भेजें प्यार भरे संदेश, रिश्तों में आएगी मिठास

Advertisement
Advertisement
Author Image

Kajal Yadav

View all posts

Advertisement
×