ऑस्ट्रेलिया की आग के बीच ऐसे दिया जा रहा जानवरों को खाना, देखें तस्वीरें
ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स इलाके में आग की वजह से जानवरों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। वनस्पतियां जंगलों में उनके खाने की जल चुकी हैं।
10:45 AM Jan 12, 2020 IST | Desk Team
ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स इलाके में आग की वजह से जानवरों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। वनस्पतियां जंगलों में उनके खाने की जल चुकी हैं। कुछ जानवर भूखे मर रहे हैं तो कुछ जलकर मर चुके हैं।
इसी बीच एक खबर सामने आई है जिसे सुनने के बाद लोग खुश हैं। वहां के जंगलों में Operation Rock Wallaby चलाया जा रहा है। यह ऑपरेशन Minister for Energy and Environment चला रहा है। जंगल में जो जानवर रह रहे हैं उन्हें इसके तहत खाना दिया जा रहा है।
खाना गिराया जा रहा है आसमान से
हेलीकॉप्टर से जंगल के जानवरों के लिए इस ऑपरेशन के तहत खाना गिराया जा रहा है। जानवरों को इस दौरान गाजर और शकरकंदी दी जा रही है।
Advertisement
देखें ये खूबसूरत तस्वीरें
शकरकंदी जानवरों को 1000 किलो से ज्यादा दी जा रही है। जबकि आसामन से जानवरों को कई किलो गाजर भी गिराई जा रही है।
कंगारु और कोआला ज्यादातर हैं
आग जिस जगह पर लगी वहां पर कंगारु और कोआला ज्यादातर होते हैं।
कंगारु का खाना खाते वीडियो
Advertisement