W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Glenn Maxwell ने Australia को दी बड़ी चेतावनी, Jaiswal को लेकर की बड़ी Prediction

भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद मैक्सवेल ने दी चेतावनी, जायसवाल को बताया भविष्य का सितारा

03:02 AM Nov 28, 2024 IST | Anjali Maikhuri

भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद मैक्सवेल ने दी चेतावनी, जायसवाल को बताया भविष्य का सितारा

glenn maxwell ने australia को दी बड़ी चेतावनी  jaiswal को लेकर की बड़ी prediction

पर्थ में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ऐतिहासिक जीत मिली, जिस जीत में भारत के युवा स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अहम भूमिका निभायी और अब ऑस्ट्रेलियाई के महान ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल की तारीफ करते हुए कहा कि इस युवा स्टार का भविष्य उज्ज्वल है। मैक्सवेल का मानना ​​है कि जायसवाल की क्षमता और तकनीक उन्हें 40 से अधिक टेस्ट शतकों के साथ क्रिकेट इतिहास को फिर से लिखने में मदद कर सकती है। द ग्रेड क्रिकेटर पॉडकास्ट पर बात करते हुए मैक्सवेल ने कहा, “जायसवाल एक ऐसा खिलाड़ी है जो शायद 40 से ज़्यादा टेस्ट शतक लगाएगा और कुछ अलग रिकॉर्ड बनाएगा। उसके पास अलग-अलग परिस्थितियों में खुद को ढालने की शानदार क्षमता है।”

जायसवाल ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपने पहले टेस्ट में पर्थ में शानदार प्रदर्शन किया, दूसरी पारी में शानदार 161 रन बनाए। उनकी शानदार पारी ने भारत को पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई। यह पारी, सिर्फ़ 15 टेस्ट में उनकी चौथी शतकीय पारी थी, जिसने शतकों को मैराथन पारी में बदलने की उनकी कला को दर्शाया – अब तक उनके हर शतक ने 150 का आंकड़ा पार किया है।

58.07 की शानदार औसत से 1,568 रन बनाने वाले बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने जल्द ही भारत की बल्लेबाजी लाइनअप की आधारशिला बन गई है। मैक्सवेल खास तौर पर जायसवाल की तकनीक और स्वभाव से प्रभावित थे। मैक्सवेल ने कहा, “उन्होंने कई शॉट खेले जो हाइलाइट पैकेज में शामिल होंगे, लेकिन बीच-बीच में उन्होंने जो किया… उन्होंने जो गेंदें छोड़ीं, जो गेंदें उन्होंने पीछे से लीं… उनका फुटवर्क काफी शानदार है; ऐसा नहीं लगता कि उनमें कोई कमज़ोरी है।

“शॉर्ट बॉल को अच्छी तरह से खेलते हैं, ड्राइव को अच्छी तरह से करते हैं, स्पिन को अविश्वसनीय रूप से अच्छी तरह से खेलते हैं और लंबे समय तक दबाव को झेल सकते हैं। “मैक्सवेल ने चेतावनी देते हुए कहा, ‘‘अगर ऑस्ट्रेलिया अगले कुछ मैचों में उसे रोकने का कोई तरीका नहीं ढूंढ पाया तो यह डरावना होगा।’’

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Anjali Maikhuri

View all posts

Advertisement
×