Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

NZ के खिलाफ T20 Series से बाहर हुए Glenn Maxwell, ये खिलाड़ी बना Replacement

11:34 AM Sep 30, 2025 IST | Anjali Maikhuri
Glenn Maxwell

Glenn Maxwell out due to injury: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर Glenn Maxwell को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया है। ये फैसला तब लिया गया जब उन्हें नेट प्रैक्टिस के दौरान हाथ में गंभीर चोट लग गई। यह हादसा माउंट माउंगानुई के बे ओवल स्टेडियम में हुआ, जहां मैक्सवेल मिचेल ओवेन को बॉलिंग कर रहे थे। तभी एक शॉट उनके हाथ की कलाई पर जाकर लगा, जिससे उनकी बांह में फ्रैक्चर हो गया।

Advertisement
Glenn Maxwell

Glenn Maxwell की repalcement के तौर पर आया यह खिलाड़ी

मैक्सवेल की जगह जोश फिलिप को टीम में शामिल किया गया है, जो एक विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं और हाल ही में शानदार फॉर्म में दिखे हैं। टीम मैनेजमेंट ने बताया कि मैक्सवेल अब ऑस्ट्रेलिया वापस लौटेंगे, जहां उनकी स्पेशलिस्ट से जांच की जाएगी ताकि उनकी वापसी का सही समय तय किया जा सके।

Josh Philippe

Matthew Short ने किया Explain कैसे Injured हुए Maxwell

Matthew Short

टीम के एक अन्य खिलाड़ी मैथ्यू शॉर्ट, जो इस Incident के वक्त पास ही नेट में बैटिंग कर रहे थे, ने बताया “I saw it out of the corner of my eye. We're training under a marquee, so it's really echo-y and loud. I saw (Owen) smoked it and then the aftermath – it hit Maxi on the wrist. It didn't sound good. (Owen) is not the guy you want to be bowling to in T20 training, that's for sure. Maxi's been there and gone through that (serious injuries) a couple of times now – he was a bit disappointed but it's just like any other injury. I'm sure he'll get through it.”

ये पहली बार नहीं है जब मैक्सवेल को इस तरह की चोट लगी है। इससे पहले भी 2022 में एक बर्थडे पार्टी में उनका पैर टूट गया था और 2023 वर्ल्ड कप के दौरान गोल्फ कार्ट से गिरने पर उन्हें कन्कशन हो गया था। हालांकि हाल ही में उन्होंने शानदार फॉर्म दिखाई थी, जब उन्होंने विक्टोरिया के लिए 73 गेंदों में शतक लगाया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 62 रन बनाए।

टीम में बदलाव और सीरीज का महत्व

इस सीरीज को लेकर टीम के सीनियर खिलाड़ी मार्कस स्टॉइनिस ने कहा कि यह सीरीज अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी की शुरुआत मानी जा रही है। उन्होंने कहा, "ये मैच हमारे लिए काफी जरूरी हैं क्योंकि इसी से हमारी वर्ल्ड कप की टीम की रूपरेखा तय होगी।"

मैक्सवेल की गैरमौजूदगी में कई और बड़े खिलाड़ी भी टीम से बाहर हैं। जोश इंग्लिस को काफ इंजरी के कारण टीम से हटाया गया है और एलेक्स कैरी उनकी जगह लेंगे। पैट कमिंस पीठ की समस्या, मिचेल स्टार्क टी20 से रिटायरमेंट, और कैमरून ग्रीन शील्ड क्रिकेट खेलकर फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं।

Glenn Maxwell

इस सीरीज का पहला मुकाबला 1 अक्टूबर को बे ओवल में, और बाकी दो मैच 3 और 4 अक्टूबर को वहीं खेले जाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया की टीम:
मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, टिम डेविड, बेन ड्वार्शुइस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मैट कुह्नमैन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टॉइनिस, एडम ज़म्पा

न्यूज़ीलैंड की टीम:
माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, जैक फोल्क्स, मैट हेनरी, बेवन जैकब्स, काइल जैमीसन, डेरिल मिचेल, रचिन रविंद्र, टिम रॉबिन्सन, बेन सीयर्स, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी

Also Read: Women’s ODI World Cup 2025: खिताब की तलाश में उतरेगी Team India, Pakistan से होगा हाई-वोल्टेज मुकाबला

 

Advertisement
Next Article