अब क्रिकेट पर लगा कोरोना ग्रहण, ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज मैक्सवेल हुए पॉजिटिव
क्रिकेट मैदान पर कोविड 19 का साया लगातार मंडरा रहा है। हाल ही में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया से इससे जुड़ी खबर सामने आई। जी हां, दरअसल खबर है कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। वह इस वक्त बिग बैश लीग का हिस्सा थे। साथ ही वह बिग बैश लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में संक्रमण के शिकार वह 13वें खिलाड़ी हैं।
05:39 PM Jan 05, 2022 IST | Desk Team
क्रिकेट मैदान पर कोविड 19 का साया लगातार मंडरा रहा है। हाल ही में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया से इससे जुड़ी खबर सामने आई। जी हां, दरअसल खबर है कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। वह इस वक्त बिग बैश लीग का हिस्सा थे। साथ ही वह बिग बैश लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में संक्रमण के शिकार वह 13वें खिलाड़ी हैं।
Advertisement
मैक्सवेल के पॉजिटिव पाए जाने की खबर की पुष्टि BBL की टीम मेलबर्न स्टार्स ने कर बताया की ग्लेन मैक्सवेल कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। दरअसल, सोमवार की रात को उनका एंटीजन टेस्ट करवाया गया था, जिसके बाद वह पॉजिटिव आए हैं। फिलहाल मैक्सवेल आइसोलेशन में हैं, साथ ही उनका RT-PCR टेस्ट भी हुआ है, ऐसे में उसकी रिपोर्ट का भी इंतज़ार है।
इस बीच बीबीएल में कोरोना मामलों का आना लगातार जारी है। रेनेगाडेस टीम में भी एक मामला सामने आया है और वह पांचवां क्लब है जिसमें कोरोना पॉजिटिव मामले पाये गए हैं। इससे पहले कोरोना मामलों के कारण ब्रिसबेन हीट्स ने बुधवार को सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ मैच नहीं खेला। यह मैच स्थगित हो गया है ।
गौरतलब है, भारत में लगातार कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देख को बीसीसीआई एक्शन में आया गया है। ऐसे में बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी, सीके नायडू ट्रॉफी समेत अन्य कुछ घरेलू टूर्नामेंट्स को टालने का फैसला लिया है।
Advertisement