RCB में शामिल होने पर ग्लेन मैक्सवेल को लेकर कोच हेसन ने दी ये अपडेट, इस टीम के खिलाफ करेंगे एंट्री
आईपीएल 2022 के 13 वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच टक्कर होती दिखाई देगी। वहीं आरसीबी इस सीजन का अपना तीसरा मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी।
06:11 PM Apr 05, 2022 IST | Desk Team
आईपीएल 2022 के 13 वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच टक्कर होती दिखाई देगी। वहीं आरसीबी इस सीजन का अपना तीसरा मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी। वहीं इस बार आरसीबी की कमान कोई और नहीं बल्कि फाफ डुप्लेसिस के हाथों सौपीं गई है और ऐसे में आरसीबी के लिए यह सीजन मिला जुला ही रहा है। जहां टीम को पहले मैच में हार का झेलनी पड़ी तो वहीं दूसरे मैच में उन्हें बेहतरीन जीत भी मिली।
Advertisement
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोच माइक हेसन ने ऑस्ट्रेलियाई सीमित ओवरों के स्पेशलिस्ट ग्लेन मैक्सवेल की उपलब्धता के बारे में अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि वह मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम मेंराजस्थान रॉयल्स के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
मैक्सवेल आरसीबी के लिए पहले कुछ मैचों में नहीं खेल पाए हैं और मंगलवार को आरआर के खिलाफ तीसरा मैच भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे, क्योंकि उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से अनुबंधित किया गया है। हालांकि, 33 वर्षीय खिलाड़ी 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2022 में आरसीबी के चौथे मैच के लिए उपलब्ध होंगे।
हेसन ने कहा, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के दृष्टिकोण से 6 अप्रैल से पहले कोई खिलाड़ी उपलब्ध नहीं है। इसलिए, वे आईपीएल में 6 तारीख तक नहीं खेल सकते हैं। हम इसके बारे में अच्छी तरह से जानते हैं। हमने उनके लिए योजना बनाई है। मैक्सी हमारे साथ और 9 अप्रैल से उपलब्ध रहेंगे।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ एक सीमित ओवरों की सीरीज खेल रहा है और चाहे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से अनुबंधित खिलाड़ी टीम में हो या नहीं, वह कहीं और नहीं खेल सकते हैं, जब तक कि उस विशेष श्रृंखला के लिए उनकी टीम का दौरा समाप्त नहीं हो जाता है। आरसीबी पांच दिनों के अंतराल के बाद मैदान पर वापस आएगी, और रॉयल्स के खिलाफ मैच को देखते हुए हेसन ने मंगलवार को आरसीबी बोल्ड डायरीज को बताया कि उनकी टीम को वानखेड़े में अपने पहले मैच को खेलने के बाद अगले दो मैचों के लिए जल्दी से तरोताजा होना होगा।
Advertisement