Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

क्यों फेल हुए रोहित शर्मा - विराट कोहली? ऑस्ट्रेलिआई दिग्गज ने बताई कमजोरी

01:19 PM Oct 22, 2025 IST | Rahul Singh Karki
Glenn McGrath on Rohit and Kohli

Glenn McGrath on Rohit and Kohli: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ का इंतज़ार भारतीय फैंस लंबे समय से कर रहे थे, क्योंकि करीब आठ महीने बाद Virat Kohli और Rohit Sharma टीम इंडिया की जर्सी में लौटे थे। पर्थ में हुए पहले वनडे को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट था, स्टेडियम खचाखच भरा था, लेकिन दोनों ही दिग्गज उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। रोहित और कोहली दोनों ही बल्ले से फ्लॉप रहे, जिससे फैंस निराश दिखे। अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान तेज गेंदबाज Glenn Mcgrath ने बताया है कि आखिर इन दोनों सुपरस्टार्स के फेल होने की असली वजह क्या थी।

Glenn McGrath on Rohit and Kohli: मैक्ग्रा ने बताई कमजोरी

Advertisement
Rohit Sharma and Virat Kohli

मैक्ग्रा ने एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा, "रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेले थे। पर्थ की पिच पर एक्स्ट्रा उछाल और स्पीड थी, जो उन्हें भारत की पिचों पर देखने को नहीं मिलती। ऐसे हालात में लंबे अंतराल के बाद लौटना किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल होता है।" उन्होंने माना कि भारतीय बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में ढलने के लिए थोड़ा और समय चाहिए था।

दोनों दिग्गजों ने किया निराश

Glenn McGrath on Rohit and Kohli

दरअसल, दोनों खिलाड़ी आखिरी बार आईपीएल 2025 में क्रिकेट खेलते नजर आए थे। इसके बाद वे मैदान से दूर रहे और पर्थ वनडे से पहले भी सिर्फ तीन प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। नतीजा यह हुआ कि रोहित शर्मा को जोश हेज़लवुड ने मात्र 8 रन पर आउट कर दिया, जबकि विराट कोहली खाता भी नहीं खोल पाए और मिचेल स्टार्क की गेंद पर पवेलियन लौट गए।

Glenn McGrath on Rohit and Kohli

अब सीरीज़ का दूसरा वनडे गुरुवार को एडिलेड में खेला जाएगा। टीम इंडिया पहले ही वहां पहुंच चुकी है और रोहित-कोहली नेट्स में जमकर अभ्यास कर रहे हैं। दोनों ही अब सिर्फ वनडे क्रिकेट पर फोकस कर रहे हैं और उनकी नज़रें 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर टिकी हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सीरीज़ उनके लिए बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि इसी से तय होगा कि आने वाले समय में टीम इंडिया की वनडे योजनाओं में इन दोनों दिग्गजों की भूमिका कितनी मजबूत रहेगी।

Read Also: टूटने वाला है Virender Sehwag का घर? दिवाली के दिन मिले ‘अशुभ’ संकेत

Advertisement
Next Article