वैश्विक स्तर पर कोरोना के मामलों का आंकड़ा 3 करोड़ 26 लाख और 9 लाख 90 हजार से अधिक की मौत
विश्व में संक्रमितों और मृतकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शनिवार को कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 990,000 के पार हो गई है।
08:11 AM Sep 27, 2020 IST | Desk Team
चीन से शुरू हुए वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर दुनियाभर में बरकरार है। विश्व में संक्रमितों और मृतकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शनिवार को कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 990,000 के पार हो गई है।
Advertisement
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक 990,738 मरीजों की मौत हो चुकी हैं वहीं अबतक 3.26 करोड़ मरीज संक्रमित हो चुके हैं।
वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है और यहां संक्रमित होने वालों की संख्या 7,065,019 पर पहुंच गयी है और अब तक 2,04,249 लोगों की जान जा चुकी है। 30,000 से अधिक मौतों वाले देशों में ब्राजील और भारत के अलावा मेक्सिको, ब्रिटेन, इटली, पेरू, फ्रांस और स्पेन शामिल हैं।
एनआईए ने पश्चिम बंगाल से अल-कायदा के 10वें आतंकवादी समीम अंसारी को किया गिरफ्तार
Advertisement