Glowing Skin Remedies: Aishwarya और Priyanka की तरह पाएं Glowing Skin के लिए फॉलो करें ये Tips
बॉलीवुड की तरह पाएं बेदाग और चमकदार त्वचा
बॉलीवुड एक्ट्रेस की स्किन बिना मेकअप के भी ग्लोइंग और चमकती हुई नजर आती है।
इस बीच सभी के मन में ये सवाल रहता है कि आखिर ये एक्ट्रेस ऐसा क्या करती हैं।
भले ही एक्ट्रेस अगर स्किन के लिए महंगे प्रोडक्ट प्रमोट करती नजर आती हैं, लेकिन वो खुद बल्कि घरेलू नुस्खे यूज करती हैं।
42 साल की प्रियंका चोपड़ा अपने चेहरे की चमक को बरकरार रखने के लिए घर का बना फेसपैक लगाती हैं।
ऐश्वर्या राय ग्लोइंग स्किन के लिए बेसन में खीरे को कद्दूकस कर पेस्ट बनाती हैं और उसे अपने चेहरे पर लगाती हैं।
दीपिका पादुकोण की तरह आप भी अगर चेहरे पर तुरंत निखार चाहती हैं तो आप बेसन, दही और मलाई का पैक बनाकर लगा सकती हैं।
Tips for Glowing Skinकरीना कपूर स्किन का ग्लो बनाए रखने के लिए दादी मां का नुस्खा अपनाती हैं और शहद से बना फेसपैक लगाती हैं।
अनन्या पांडे चेहरे पर दही, हल्दी और हनी से बना फेसपैक लगाती हैं।
अनुष्का शर्मा नीम के पत्तों का बना हुआ फेसपैक लगाती हैं, जो उनके चेहरे की चमक को बरकरार रखता है।
आप भी एक्ट्रेस के बताए नुस्खों को अपने घर पर बनाकर ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं।