W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

गोवा सीएम की पत्नी ने AAP सांसद संजय सिंह पर ठोका 100 करोड़ की मानहानि का मुकदमा

गोवा सीएम की पत्नी ने सांसद संजय सिंह पर मानहानि का मुकदमा ठोका है।

04:23 AM Dec 18, 2024 IST | Ranjan Kumar

गोवा सीएम की पत्नी ने सांसद संजय सिंह पर मानहानि का मुकदमा ठोका है।

गोवा सीएम की पत्नी ने aap सांसद संजय सिंह पर ठोका 100 करोड़ की मानहानि का मुकदमा
Advertisement

आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के खिलाफ गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की पत्नी सुलक्षणा सावंत ने 100 करोड़ रुपए की मानहानि का मुकदमा किया है। बताया जाता है कि संजय ने इस महीने की शुरुआत में प्रेस कॉन्फ्रेंस में गोवा में कैश-फॉर-जॉब्स घोटाले में कथित तौर पर सुलक्षणा सावंत का नाम ले लिया था। सुलक्षणा ने संजय के खिलाफ गोवा के बिचोलिम में सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। प्रेस रिलीज में लिखा है कि ‘आप’ नेता संजय ने सुलक्षणा को गोवा में “कैश-फॉर-जॉब्स घोटाले” से जोड़ा। इसमें दावा किया गया कि वह भ्रष्ट में शामिल थीं।

छवि को नुकसान पहुंचाया: सुलक्षणा

आरोप है कि इन बयानों को कई राष्ट्रीय और क्षेत्रीय समाचार चैनलों पर लाइव प्रसारित किया गया। YouTube समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर व्यापक रूप से शेयर किया गया। मानहानि के मुकदमे में जिक्र है कि ये आरोप बिना विश्वसनीय सबूत के लगाए गए थे। उससे सुलक्षणा की छवि को नुकसान पहुंचा है।

10 जनवरी को देना है संजय को जवाब

प्रेस नोट में जिक्र है कि मामले में न्यायाधीश ने सुनवाई कर संजय सिंह को नोटिस भेजा है। उनको नोटिस का जवाब 10 जनवरी को देना है। सुलक्षणा ने वकीलों के जरिए अदालत से अपील की है कि वो सिंह को एक माफीनामा प्रकाशित करने का निर्देश दें, जिसमें स्पष्ट किया जाए कि उक्त मानहानिकारक वीडियो/ लेख और साक्षात्कार झूठे हैं। तथ्यों पर आधारित नहीं हैं। वह बिना शर्त माफी मांगें।

‘बदनाम करने वाले बयान देने से रोका जाए’

शिकायतकर्ता ने कोर्ट से अपील की है कि संजय को उन्हें बदनाम करने वाले किसी सार्वजनिक बयान देने से रोका जाए। दरअसल, गोवा में कई अभ्यर्थियों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें कुछ लोगों को लाखों रुपये देने को मजबूर किया, जिन्होंने गोवा सरकार में नौकरी दिलाने का वादा किया था। मुख्यमंत्री ने कहा था कि राज्य पुलिस कथित नकदी के बदले नौकरी घोटाले की जांच कर रही है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ranjan Kumar

View all posts

Advertisement
×