Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

गोवा-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस रत्नागिरी के पास पटरी से उतरी, बड़ा हादसा टला

हजरत निजामुद्दीन से गोवा के मडगांव जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस शनिवार को महाराष्ट्र जिले के रत्नागिरी के पास एक सुरंग से गुजरते समय पटरी से उतर गयी।

11:03 AM Jun 26, 2021 IST | Desk Team

हजरत निजामुद्दीन से गोवा के मडगांव जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस शनिवार को महाराष्ट्र जिले के रत्नागिरी के पास एक सुरंग से गुजरते समय पटरी से उतर गयी।

हजरत निजामुद्दीन से गोवा के मडगांव जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस शनिवार को महाराष्ट्र जिले के रत्नागिरी के पास एक  सुरंग से गुजरते समय पटरी से उतर गयी। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। इस मार्ग पर ट्रेनों का संचालन करने वाले कोंकण रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। ट्रेन संख्या 02414 मडगांव जा रही थी, वह तभी तड़के करीब सवा चार बजे मुंबई से करीब 325 किलोमीटर दूर करबुडे सुरंग में पटरी से उतर गई। उन्होंने बताया कि एक बड़ा पत्थर पटरियों पर गिर गया था, जिसके कारण ट्रेन पटरी से उतरी। अधिकारी ने कहा, ‘‘कोंकण रेलवे के रत्नागिरी क्षेत्र में उक्षी और भोके स्टेशन के बीच स्थित करबुडे सुरंग में राजधानी सुपरफास्ट ट्रेन के लोकोमोटिव का अगला पहिया पटरी से उतर गया।’’
Advertisement
दुर्घटनास्थल पर एक रेल रखरखाव वाहन (आरएमवी) पहुंच गया है और ट्रेन को फिर से पटरी पर लाने के उपकरण के साथ एक दुर्घटना राहत चिकित्सा वैन (एआरएमवी) रत्नागिरी से दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। उन्होंने कहा, ‘‘कोंकण रेलवे के अधिकारी भी लाइन को साफ करने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।’’
मुंबई (महाराष्ट्र) के पास रोहा और मैंगलोर (कर्नाटक) के पास थोकुर के बीच 756 किलोमीटर लंबे मार्ग पर रेल संचालन की जिम्मेदारी कोंकण रेलवे संभालती है। यह मार्ग तीन राज्यों – महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक में फैला हुआ है और इस मार्ग में कई नदियां, घाटियां और पहाड़ पड़ते हैं, जिसके कारण यह चुनौतीपूर्ण इलाकों में से एक है।

देशभर में आज किसान करेंगे प्रदर्शन, ISI की हिंसा फैलाने की साजिश, 3 मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद

 
Advertisement
Next Article