W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

गोवा : DM ने लोगों को दिए निर्देश, किसी भी विमान की तरफ फ्लैश न करें कोई भी लाइट, जानिए क्या है मामला

गोवा में जिलाधिकारी ने आम जनता और पर्यटकों को निर्देश दिया है कि वे किसी भी विमान पर किसी भी लेजर बीम, सर्च लाइट को फ्लैश न करें।

11:20 PM Nov 25, 2022 IST | Desk Team

गोवा में जिलाधिकारी ने आम जनता और पर्यटकों को निर्देश दिया है कि वे किसी भी विमान पर किसी भी लेजर बीम, सर्च लाइट को फ्लैश न करें।

गोवा   dm ने लोगों को दिए निर्देश  किसी भी विमान की तरफ फ्लैश न करें कोई भी लाइट  जानिए क्या है मामला
Advertisement
क्षेत्रफल के अनुसार देश के सबसे छोटे राज्य गोवा में जिलाधिकारी ने आम जनता और पर्यटकों को निर्देश दिया है कि वे किसी भी विमान पर किसी भी लेजर बीम, सर्च लाइट को फ्लैश न करें। दरअसल दक्षिण गोवा के जिलाधिकारी ज्योति कुमारी ने लोगों को निर्देश दिया है कि, वें किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए विमान पर लेजर बीम, सर्च लाइट आदि को फ्लैश करने या उसकी ओर इशारा करने से परहेज करें।
Advertisement
बता दें कि, हाल ही में ऐसे उदाहरण सामने आए हैं कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने विमानों की रात की उड़ान के दौरान लेजर लाइट को फ्लैश किया है जिससे पायलटों को अस्थायी रूप से अंधापन होने की संभावना होती है जब वे उड़ान के महत्वपूर्ण चरण में होते हैं और लैंडिंग की तैयारी कर रहे होते हैं। लेजर बीम छोटे दिखाई दे सकते हैं। जब तक यह कॉकपिट तक पहुंचता है तब तक रोशनी फैल जाती है और पायलटों पर चकाचौंध का प्रभाव अनजाने में खतरनाक स्थितियों को जन्म दे सकता है जो एक गंभीर चिंता का विषय है।
जिलाधिकारी ने कहा- विमानन सुरक्षा चिंताओं के लिए गंभीर खतरे को देखते हुए और इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए और व्यापक जनहित में, आम जनता और पर्यटकों को निर्देश दिया जाता है कि वे किसी भी विमान पर किसी भी तरह की लेजर बीम/लाइट, सर्च लाइट आदि को फ्लैश करने या उसकी ओर इशारा करने से बचें ताकि अनजाने में खतरनाक स्थिति पैदा करने वाली किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके जिससे सैकड़ों लोगों का जीवन खतरे में पड़ जाए। ज्योति कुमारी ने कहा है कि, ऐसा कृत्य गैरकानूनी है और कानून के तहत दंडनीय अपराध है।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×