गोवा सरकार ने नए वाहनों की खरीद पर पथकर 50 प्रतिशत घटाया
गोवा सरकार ने वाहन उद्योग को राहत के लिए नए वाहनों की खरीद पर पथकर में 50 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की है। वाहन उद्योग को प्रोत्साहन के लिए पथकर में ‘छूट’ तीन महीने तक लागू रहेगी।
11:03 AM Oct 01, 2019 IST | Desk Team
गोवा सरकार ने वाहन उद्योग को राहत के लिए नए वाहनों की खरीद पर पथकर में 50 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की है। वाहन उद्योग को प्रोत्साहन के लिए पथकर में ‘छूट’ तीन महीने तक लागू रहेगी। राज्य के परिवहन मंत्री मौविन गोडिन्हो ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दशहरा और दिवाली के त्योहार करीब हैं। ऐसे में राज्य सरकार के इस फैसले से सुस्ती झेल रहे वाहन उद्योग को कुछ राहत मिलेगी।
गोडिन्हो ने कहा, “सरकार ने नए वाहनों की खरीद पर अक्टूबर से तीन महीने तक पथकर में 50 प्रतिशत की कटौती करने का फैसल किया है।” परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले चार माह के दौरान राज्य में वाहनों के पंजीकरण में कुल मिलाकर 15 से 17 प्रतिशत की कमी आई है।
अधिकारी ने कहा कि इस साल अप्रैल से जुलाई तक कुल 19,480 वाहनों का पंजीकरण हुआ है। अभी डेढ़ लाख रुपये तक के दोपहिया पर कर की दर वाहन मूल्य के नौ प्रतिशत तक है जबकि डेढ़ से दो लाख रुपये तक के वाहन पर पथकर 12 प्रतिशत है। तीन लाख रुपये से अधिक के वाहन पर 15 प्रतिशत कर लिया जाता है।
वहीं, छह लाख रुपये तक की कारों या चार पहिया वाहनों पर नौ प्रतिशत कर लगता है, वहीं 10 लाख रुपये तक के वाहन पर कर की दर 11 प्रतिशत है। 15 लाख रुपये से अधिक के चार पहिया वाहनों पर कर की दर 13 प्रतिशत है। इस बीच प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने कहा है कि इस कदम से आम आदमी को लाभ तो होगा, लेकिन इससे यह भी पता चलता है कि सरकार आर्थिक प्रबंधन के मोर्चे पर विफल रही है।
Advertisement
Advertisement