लाखों के कीमती सामान पर हाथ साफ कर चोरों ने मालिक के लिए छोड़ा 'I Love You' का मैसेज
गोवा में चोर ने एक घर से 20 लाख के कीमती सामान पाए हाथ साफ़ कर मालिक के लिए “आई लव यू” का मैसेज छोड़ा।
04:14 PM May 25, 2022 IST | Desk Team
अक्सर आप लोगों ने चोरी से जुड़े कई ऐसे मामलों को सुना होगा, जिसमें चोर चोरी के बाद चुराए हुए सामान को वापस रख गया, या फिर कुछ ऐसे चीज़ को चुरा ले गया हो जिसकी उम्मीद भी न हो, लेकिन अगर कोई चोर चोरी के बाद घर के मालिक के लिए प्यार भरा सन्देश छोड़ जाए तो, सुनने में बेहद अजीब है लेकिन गोवा से एक ऐसा ही मामला सामने आया है।
Advertisement
गोवा में चोर ने एक घर से 20 लाख के कीमती सामान पाए हाथ साफ़ कर मालिक के लिए “आई लव यू” का मैसेज भी छोड़ा। इस अजीब चोरी का वाकया पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। मडगांव पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना का पता तब चला जब मकान मालिक आसिब दो दिन की छुट्टी के बाद मंगलवार को घर लौटा और उसने देखा की उसके बंगले में चोरी हुई है।
उन्होंने बताया कि चोर कथित तौर पर 20 लाख रुपये मूल्य के सोने और चांदी के जेवर और डेढ़ लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए। अधिकारी ने बताया कि घर का मालिक यह देखकर हैरान रह गया कि चोरों ने टेलीविजन की स्क्रीन पर एक मार्कर से ‘आई लव यू’ लिखा है। पुलिस निरीक्षक सचिन नार्वेकर ने कहा कि मंगलवार को अज्ञात बदमाश के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया।
Advertisement