Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Goa News: गोवा में ड्रग्स का भंडाफोड़, तंजानिया की दो महिलाओं को किया गया गिरफ्तार, बरामद हुआ इतना चरस

गोवा में पुलिस ने उत्तरी गोवा जिले के अंजुना में कथित तौर पर ड्रग्स रखने के आरोप में तंजानिया की दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है।

06:39 PM Sep 04, 2022 IST | Desk Team

गोवा में पुलिस ने उत्तरी गोवा जिले के अंजुना में कथित तौर पर ड्रग्स रखने के आरोप में तंजानिया की दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है।

गोवा में ड्रग्स तस्करी का मामला आये दिन सामने आता रहता हैं क्योंकि यहां के होटलों में युवक-युवतीयां इन नशीले पदार्थों का प्रयोग करती रहती हैं। ऐसी स्थिति में गोवा की पुलिस ने उत्तरी जिले के अंजुना में कथित तौर पर ड्रग्स को कथित रखने के आरोप में तंजानिया की मुख्य दो महिलाओं को पूर्णत गिरफ्तार कर लिया गया । हालांकि , इस बात की जानकारी गोवा के सिनियर अधिकारी ने रविवार को औपचारिक तौर से सांझा की हैं। 
Advertisement
ड्रग्स को लेकर गोवा पुलिस ने कहा….
पुलिस उपाधीक्षक जीवबा दलवी ने कहा, अंजुना पुलिस और एएनसी द्वारा शनिवार को की गई संयुक्त छापेमारी में हमने तंजानिया की दो महिलाओं को विभिन्न मादक पदार्थ रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान कैथरीन हयूमा (25) और बियांका शायो (25) के रूप में हुई है, दोनों तंजानिया की रहने वाली हैं।पुलिस ने कहा, उनके पास से 20 ग्राम चरस, 0.04 ग्राम एलएसडी और 2 ग्राम कोकीन जब्त किए गए। सभी की कीमत करीब 60,000 रुपये है।पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी उत्तरी गोवा के तटीय इलाकों में ग्राहकों को विभिन्न दवाओं की आपूर्ति करने वाले रैकेट का हिस्सा थे।दोनों आरोपी महिला को एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी)(2)(ए) के तहत गिरफ्तार किया गया है।
Advertisement
Next Article