गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में 5वीं गिरफ्तारी, पुलिस ने फरार मालिकों के खिलाफ जारी किया नोटिस
Goa Nightclub Fire Highlights: गोवा पुलिस ने सोमवार को 'बर्च बाय रोमियो लेन' के फरार नाइट क्लब मालिकों, सौरभ और गौरव लूथरा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया। वहीं बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में यह पांचवीं गिरफ़्तारी है। अधिकारियों के मुताबिक, दोनों आरोपी घटना के तुरंत बाद गोवा से चले गए और उन पर देश छोड़ने की कोशिश करने का शक है। एहतियात के तौर पर, देश भर के सभी एयरपोर्ट और पुलिस स्टेशनों को अलर्ट कर दिया गया है। गोवा पुलिस ने कहा कि इस बात का पक्का शक है कि दोनों विदेश भागने की कोशिश कर सकते हैं, इसलिए लुकआउट नोटिस ज़रूरी था।
Goa Nightclub Fire News: चार मैनेजरों को छह दिन की पुलिस कस्टडी
इस बीच, मामले से जुड़े चार गिरफ्तार लोगों को रविवार देर रात बर्देज़ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने सभी चार मैनेजरों को छह दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया। वे अभी अंजुना पुलिस स्टेशन के लॉक-अप में बंद हैं और उनसे आग लगने की घटना और लापता मालिकों के ठिकाने के बारे में लगभग आठ घंटे पूछताछ की गई है।
Goa Nightclub Fire : अभी तक इस मामले में क्या-क्या हुआ?
इसी से जुड़े एक और मामले में, गोवा पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से फरार मालिकों के संबंध में भोला नाम के एक आदमी को हिरासत में लिया है। इन्वेस्टिगेटर्स नाइट क्लब और सौरभ और गौरव लूथरा से उसके लिंक्स की जांच कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस चल रही जांच के हिस्से के तौर पर गोवा पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही है।
इसके अलावा, क्लब ऑपरेशन्स के लिए ज़िम्मेदार व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है। भोला को हिरासत में लेने के लिए एक पुलिस टीम गोवा से दिल्ली गई, और अब उसे आगे की जांच के लिए गोवा वापस ले जाया जा रहा है। रविवार को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया और हर मरने वाले के परिवार को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये देने का ऐलान किया।
Goa Nightclub Fire Highlights: कैसे लगी आग?
बता दें कि रोमियो लेन के पास अरपोरा के बर्च में लगी आग में 25 लोगों की जान चली गई है, जिसमें चार टूरिस्ट और 14 स्टाफ मेंबर शामिल हैं। सात पीड़ितों की पहचान अभी कन्फर्म नहीं हुई है। छह लोग घायल हुए हैं और उनका इलाज चल रहा है। X पर एक पोस्ट में, PM मोदी ने कहा था, "गोवा के अरपोरा में आग लगने की घटना बहुत दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। गोवा के CM डॉ. प्रमोद सावंत जी से स्थिति के बारे में बात की। राज्य सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दे रही है।"
पीएम मोदी ने जताया दुःख
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, "गोवा के अरपोरा में हुए हादसे में मारे गए हर व्यक्ति के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।"आग रविवार आधी रात के आसपास बिर्च बाय रोमियो लेन में लगी, जो बागा इलाके में एक क्लब है, जहां गोवा के सबसे ज़्यादा जाने वाले बीच में से एक के पास होने की वजह से बड़ी भीड़ आती है।
Goa Nightclub Fire Highlights: पुलिस ने मामले पर क्या कुछ कहा?
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शक है कि आग परिसर के अंदर सिलेंडर फटने से लगी होगी। माना जा रहा है कि अचानक हुए धमाके की वजह से अंदर मौजूद लोगों, जिनमें से कई स्टाफ मेंबर थे, को बचने का ज़्यादा समय नहीं मिला। कई स्टेशनों से फायर टेंडर तुरंत भेजे गए, और फायरफाइटर्स रविवार सुबह तक आग बुझाने में लगे रहे। रेस्क्यू टीम सुबह तक अपनी कोशिशें करती रहीं, ज़िंदा लोगों की तलाश में मलबा छानती रहीं और बचे हुए हॉटस्पॉट को कंट्रोल करने की कोशिश करती रहीं।
अधिकारियों ने कन्फर्म किया कि मरने वालों में से ज़्यादातर लोग घटना के समय क्लब में काम करने वाले कर्मचारी थे। आग लगने की खबर मिलने के तुरंत बाद पुलिस डायरेक्टर जनरल और नॉर्थ गोवा डिस्ट्रिक्ट की टीमों समेत सीनियर अधिकारी बचाव और राहत काम में तालमेल बिठाने के लिए मौके पर पहुँच गए।
ये भी पढ़ें: गोवा के नाइट क्लब में लगी भीषण आग, 23 लोगों की गई जान…मृतकों के लिए 2 लाख मुआवजे का ऐलान